Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिला में भारी वाहनों की‘नो एंट्री’ लागू करने की मांग पर आंदोलनरत संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को चाईबासा स्थित विधायक सह परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के कार्यालय में उनसे मुलाकात की। लेकिन, निर्धारित समय पर मंत्री की गैर मौजूदगी के कारण आंदोलनकारियों में नाराजगी देखी गई। उन्होंने कहा कि मंत्री दीपक बिरुवा ने मुलाकात के लिए समय दिया था और खुद ही मौजूद नहीं हैं।

मंत्री के सचिव को सौंपना पड़ा ज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल को सुबह 8:30 बजे वार्ता के लिए समय दिया गया था। बावजूद वे 9:30 बजे तक कार्यालय में इंतजार करते रहे। उसके बाद उन्हें यह संदेश मिला कि मंत्री अपने गांव में हैं और मुलाकात संभव नहीं है। उसके बाद आंदोलनकारियों ने अपना मांगपत्र मंत्री के सचिव सुभाष बनर्जी को सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में सुरेश सोय, रमेश बालमुचू, महेंद्र जामुदा, बमेया बारी, रेयांस सामड, वासिल प्रेम हेंब्रम, बनमाली तमसोय, चंद्र मोहन बिरुवा, संदीप देवगम समेत अन्य आंदोलनकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। आंदोलनकारियों ने कहा कि उनकी मांगें जनहित से जुड़ी हैं, इसलिए सरकार को इस पर गंभीरता दिखानी चाहिए। वहीं इस मामले को लेकर मंत्री दीपक बीरुआ की ओर से किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।

