Home » Chaibasa News : रिटायर्ड बैंककर्मी को लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराने का झांसा देकर 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी मामले में दूसरा आरोपी पाकुड़ से गिरफ्तार, गया जेल

Chaibasa News : रिटायर्ड बैंककर्मी को लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराने का झांसा देकर 16 लाख 92 हजार रुपये की ठगी मामले में दूसरा आरोपी पाकुड़ से गिरफ्तार, गया जेल

Chaibasa News : एक मोबाइल व 10 सिम कार्ड बरामद

by Rajeshwar Pandey
Police arrest second accused in fraud case involving retired bank employee in Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रिटायर्ड बैंककर्मी परमेश्वर पुरती से लाइफ सर्टिफिकेट अपडेट कराने के नाम पर 16 लाख 92 की ठगी के मामले में पुलिस ने अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मो. सकीर अंसारी और मो. इकबाल अहमद शामिल है। पुलिस ने मो. सकीर अंसारी को विगत 6 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मो. इकबाल अहमद को अब पाकुड़ से गिरफ्तार किया गया है। इकबाल अहमद पर आरोप है कि उसने साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले एटीएम कार्ड मुहैया कराए थे।

विशेष टीम ने की अपराधियों की पहचान

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष छापामारी टीम गठित की थी। टीम ने साइबर टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर विवादित अकाउंट को होल्ड कराया और आरोपियों की पहचान की।

आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है और अन्य साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी दी है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी जारी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read Also: Chaibasa News : समय देकर भी आंदोलनकारियों से नहीं मिले मंत्री दीपक बिरुवा, नाराजगी

Related Articles

Leave a Comment