Home » Chaibasa Crime : चाईबासा के उलिहातु में मनसा पूजा विसर्जन के दौरान युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या

Chaibasa Crime : चाईबासा के उलिहातु में मनसा पूजा विसर्जन के दौरान युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या

* आरोपी ने खुद को भी घायल कर किया आत्महत्या का प्रयास...

by Anand Mishra
West Singhbhum Murder (1)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड स्थित भादुड़ी पंचायत के उलिहातु गांव में मनसा पूजा विसर्जन के दौरान एक छोटी-सी कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक की जान चली गई। शुक्रवार देर रात गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में सचिन बिरुली नाम के एक युवक ने विष्णु भोंज की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी और दहशत का माहौल है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह से ही विसर्जन की गाड़ी खड़ी करने को लेकर विष्णु और सचिन के बीच कहासुनी हो रही थी। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी सचिन बिरुली नशे का आदी है और अक्सर अपने परिवार से झगड़ा करता रहता था। विष्णु कई बार उसे समझा-बुझाकर शांत करता था। लेकिन शुक्रवार को विवाद इतना बढ़ गया कि देर रात विसर्जन के दौरान सचिन ने विष्णु पर पत्थर से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी ने खुद को भी घायल कर आत्महत्या का किया प्रयास

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी सचिन बिरुली को भी गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सचिन ने खुद को बचाने के लिए धारदार हथियार से अपने गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। यह घटना गांव में शोक और तनाव का कारण बनी हुई है।

Related Articles

Leave a Comment