Home » चेयरमैन ने दबाया बटन, परीलोक में तब्दील हुआ जुबिली पार्क

चेयरमैन ने दबाया बटन, परीलोक में तब्दील हुआ जुबिली पार्क

संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने के लिए चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन रविवार दोपहर 3.50 बजे निजी विमान से सोनारी स्थित एयरपोर्ट पहुंचे।

by Anurag Ranjan
चेयरमैन ने दबाया बटन, परीलोक में तब्दील हुआ जुबिली पार्क
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने रविवार शाम 6:17 बजे जुबिली पार्क स्थित जेएन टाटा की प्रतिमा के पास बटन दबाया और इसके साथ ही जुबिली पार्क परीलोक में तब्दील हो गया।

रंग-बिरंगी रोशनी से पूरा पार्क जगमगा उठा। इसी क्रम में चेयरमैन ने पार्क के बीचों-बीच स्थित संस्थापक जेएन टाटा की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण किया। उद्घाटन से पूर्व पार्क में चारों ओर फैले अंधेरे के बीच एक साथ रोशनी फैल जाने से पूरा पार्क परीलोक जैसा दिखने लगा। इसके साथ ही शहर के चौक-चौराहे व ऐेतिहासिक भवन भी रंग-बिरंगी लाइटिंग से जगमगाने लगे। चेयरमेन के बाद टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन, रुचि नरेंद्रन, वीपी सीएस चाणक्य चौधरी, वीपी एचआरएम अत्रई सान्याल, टाटा स्टील यूआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा समेत कंपनी के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने संस्थापक को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी समेत यूनियन के अन्य पदाधिकारी, झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष सह टाटा ग्रुप की 19 से अधिक कंपनियों के यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, जुस्को श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय समेत यूनियन के सभी पदाधिकारी, टीडब्ल्यूयू के पूर्व अध्यक्ष आर रवि प्रसाद समेत अन्य यूनियन नेताओं ने संस्थापक को श्रद्धासुमन अर्पित किया।

निजी विमान से दोपहर 3:50 बजे पहुंचे चेयरमैन

संस्थापक दिवस समारोह में शामिल होने के लिए चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन रविवार दोपहर 3.50 बजे निजी विमान से सोनारी स्थित एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, वीपी-सीएस चाणक्य चौधरी सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। चेयरमैन एयरपोर्ट से सीधे डायरेक्टर्स बंगलो पहुंचे, जहां विश्राम के बाद सीधे जुबिली पार्क आए। जुबिली पार्क में लाइटिंग के उद्घाटन व श्रद्धांजलि के बाद उन्होंने जुबिली पार्क की लाइटिंग का अवलोकन भी किया। इस दौरान मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने संस्थापक दिवस समारोह को लेकर अपनी खुशी जाहिर की तथा शहरवासियों को बधाई दी।

Read Also: Chatra TSPC Second supremo arrested : टीएसपीसी का सेकंड सुप्रीमो आक्रमण गंझु गिरफ्तार , अमेरिकन राइफल व हथियारों का जखीरा बरामद

Related Articles