चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा मुफस्सिल थाना अंतर्गत खप्परसाई में हनुमान मंदिर के पीछे तालाब के पास एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान चाईबासा के ताराचंद बालमुचू उर्फ ‘बुलेट’ के रूप में हुई है।
शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी
हनुमान मंदिर के पीछे तालाब के समीप युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ताराचंद के परिवार व पड़ोसियों के बीच मातम छा गया। सहसा लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि ताराचंद उर्फ बुलेट ने आत्महत्या कर ली है। लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चलने लगीं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेने के बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
शव के पास मिली टूटी रस्सी
मामले में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है या हत्या? शव के पास से एक रस्सी बरामद हुई है, जो टूटी हुई थी। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और साक्ष्य इकट्ठा किए। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। कई लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Read Also- Dhanbad Incident : धनबाद में छठ मेले में बड़ा हादसा, झूला टूटने से तीन लोग गंभीर, रेफर

