चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद गांव में एक दिल दहलाने वाली घटना प्रकाश में आयी है। गांव में एक 55 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। प्रिया देवी नामक महिला अपने बागान में लकड़ी चुन रही थी, तभी गांव का ही एक विक्षिप्त युवक करमू महतो तलवार लेकर उनके पास पहुंचा और उन पर हमला कर दिया।
गर्दन पर वार कर की हत्या
आरोपी ने प्रिया देवी की गर्दन पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा
इस हत्याकांड से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने स्थानीय बांदोडीह गांव में पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
सड़क जाम, ग्रामीण में आक्रोश
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्रधरपुर-सोनुआ रोड जाम कर दिया। वे न्याय की मांग कर रहे हैं और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।