चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय के पीछे स्थित हरिजन बस्ती में बुधवार (19 नवंबर) शाम करीब 4 बजे हुई गोलीबारी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने फायरिंग के आरोप में अमन कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से पिस्तौल से चलाई गई तीन गोली के खोखे भी बरामद किए गए थे।
क्या था मामला
गुरुवार को चक्रधरपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ सह एसपी शिवम प्रकाश ने बताया कि विवाद आपसी झगड़े का नतीजा था। पुलिस के अनुसार हरिजन बस्ती निवासी मुकेश साव से मिलने शिकायतकर्ता मुकेश राम रवि और उसके दो साथी पहुंचे थे। उस समय मुकेश साव के साथ उसका दोस्त अमन कुमार भी मौजूद था। बातचीत के दौरान किसी बात को लेकर अमन कुमार का मुकेश राम रवि और उसके दो साथियों में विवाद बढ़ा, जिसके बाद अमन ने मुकेश साव से पिस्तौल मांगी। मुकेश साव के पिस्तौल देने पर अमन ने मुकेश राम रवि सहित उसके दो साथियों को धमकाते हुए हवा में तीन राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल पड़े।
दर्ज किया गया मामला
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन खोखे बरामद किए. इसके बाद मुकेश राम रवि की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक विशेष टीम बनाकर छापेमारी शुरू की। देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस को सफलता मिली और अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले की जांच जारी
अमन को आर्म्स एक्ट के तहत मामले में न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद अमन के साथी मुकेश साव का नाम भी चर्चाओं में है। स्थानीय सूत्रों का दावा है कि मुकेश साव नशे के कारोबार और अवैध हथियार सप्लाई से जुड़ा रहा है, हालांकि पुलिस फिलहाल इस पहलू से इनकार कर रही है और मामले की जांच जारी है।
फरार मुकेश साव की तलाश में जुटी पुलिस
पकड़े जाने के डर से मुकेश मौके से फरार हो गया। पुलिस अब फरार मुकेश साव की तलाश में जुटी हुई है। घटना ने हरिजन बस्ती समेत पूरे इलाके में भय और सनसनी का माहौल बना दिया है।

