चक्रधरपुर : मधुसूदन पब्लिक स्कूल, आसनतलिया में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ (एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य) विषय के साथ योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राहुल साधु, हिमांशु महतो और शारीरिक शिक्षिका लक्ष्मी साहा ने छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार, भुजंगासन, प्राणायाम आदि महत्वपूर्ण योगासनों का अभ्यास कराया।
विद्यालय के प्राचार्य के. नागराजू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में योग का अभ्यास करते रहना चाहिए ताकि उन्हें तनाव तथा चिंता से राहत मिलेगी।
Read Also : Chaibasa News : चाईबासा और चक्रधरपुर न्यायालय परिसर में हुआ योग अभ्यास का आयोजन