RANCHI: रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र में शनिवार को एक जमीन कारोबारी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल कारोबारी की पहचान कैशर के रूप में हुई है, जो रांची में जमीन कारोबार से जुड़ा बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कैशर शनिवार दोपहर अपने घर में अकेले थे।
अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कैशर को खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा पाया। लोगों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। कैशर को गंभीर हालत में रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी स्थिति नाजुक है।
पुंदाग ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है। हालांकि, घटना के पीछे की वास्तविक वजहों का पता लगाने के लिए पुलिस परिजनों और परिचितों से पूछताछ कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि जमीन कारोबार से जुड़ा विवाद या मानसिक तनाव इस कदम के पीछे हो सकता है। पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल और खाली खोखा बरामद किया है।


