आरा/बिहिया : गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में अब बिहार पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। भोजपुर जिले के बिहिया-कटेया पथ पर मंगलवार सुबह करीब पौने छह बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो कुख्यात अपराधी गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस एनकाउंटर ने चंदन मिश्रा हत्याकांड की साजिश से जुड़े कई बड़े नामों को उजागर कर दिया है।
मुठभेड़ में बलवंत और रविरंजन को लगी गोली : Encounter in Bihia Bhojpur
इस मुठभेड़ में जिन अपराधियों को गोली लगी, उनमें बलवंत कुमार (22 वर्ष) और रविरंजन सिंह (20 वर्ष) शामिल हैं। बलवंत बक्सर जिले के लीलाधरपुर परसिया का रहने वाला है, जबकि रविरंजन भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत चकरही गांव का निवासी है। दोनों को प्राथमिक इलाज के लिए सुबह 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया और फिर गंभीर हालत में अन्यत्र रेफर कर दिया गया। बलवंत को हाथ-पैर में, जबकि रविरंजन को जांघ में गोली लगी है।
बलवंत ने तौसीफ समेत शूटरों को दी थी पिस्टल : Balwant Supplied Weapons to Shooters
बलवंत कुमार इस हत्याकांड की बड़ी कड़ी बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बलवंत ने चंदन मिश्रा की हत्या में शामिल तौसीफ उर्फ बादशाह समेत पांच शूटरों को 10 पिस्टल की आपूर्ति की थी। उसने शूटरों को खुद पटना के पारस अस्पताल तक पहुंचाया था, जहां 17 जुलाई को चंदन की हत्या हुई थी। बलवंत, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह के संपर्क में लगातार बना हुआ था और उसी के इशारे पर पूरी साजिश को अंजाम दे रहा था।
पांच लाख में तय हुई थी हत्या, तौसीफ को दी गई थी पूरी जानकारी : Sheru’s Conspiracy Behind Chandan Murder
जानकारी के अनुसार, शेरू सिंह ने शूटरों को हत्या के बदले पांच-पांच लाख रुपये देने का वादा किया था। बलवंत को मालूम था कि तौसीफ को पारस अस्पताल की गतिविधियों की पूरी जानकारी है, इसी कारण उसने उसे इस साजिश में शामिल किया। वारदात को अंजाम देने के बाद तौसीफ फरार हो गया और अपनी पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी कटवा ली।
चंदन के करीबी भी साजिश में शामिल : Chandan Mishra Case Investigation
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस हत्या की योजना में चंदन मिश्रा के कुछ करीबी भी शामिल थे। वे लगातार शूटरों को चंदन की हर गतिविधि की सूचना दे रहे थे। मॉड्यूल का संचालन जेल में बैठे शेरू सिंह द्वारा किया जा रहा था। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।
Read Also- Chandan Mishra Murder Case : बंगाल से शूटर हुए गिरफ्तार, डॉक्टर पर हत्या की साजिश का शक