Home » Chandi Coal-laden Hiywa Fire : चांडिल में NH-33 पर हाइवा में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

Chandi Coal-laden Hiywa Fire : चांडिल में NH-33 पर हाइवा में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चांडिल : झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बड़ी घटना घटित हुई। रांची-टाटा नेशनल हाईवे (NH 33) पर कोयला लदे हाइवा में अचानक आग लग गई, जिससे हाइवा पूरी तरह से जलकर राख हो गया। इस घटना के दौरान चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि आग लगने के बाद मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया।

यह घटना शनिवार दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है, जब हाइवा चांडिल स्टेशन के रेलवे यार्ड से कोयला लेकर कांड्रा की ओर जा रहा था। हाइवा के पास आते ही शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जो तेजी से फैलती चली गई। आग लगने से हाइवा धू-धू कर जलने लगा, लेकिन चालक अपनी सूझबूझ से किसी तरह कूदकर बाहर निकला और अपनी जान बचा ली।

मार्ग पर जाम, दमकल टीम ने बुझाई आग

हाइवा के जलने से रांची-टाटा मार्ग पर कुछ देर के लिए वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। इस कारण सड़क पर जाम की स्थिति बन गई और यात्री परेशान हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

कोयला लेकर कांड्रा जा रहा था हाइवा

आग में जलने वाला हाइवा चांडिल स्टेशन के रेलवे यार्ड से कोयला लेकर कांड्रा की तरफ जा रहा था। हाइवा मालिक का नाम मृत्युंजय सोनी उर्फ नुनकू बताया जा रहा है, जो चांडिल डैम रोड की आदर्श कॉलोनी के निवासी हैं।

Related Articles