जमशेदपुर : चांडिल थाना क्षेत्र में हुई स्कॉर्पियो लूट की घटना को चांडिल पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से न केवल लूटी गई स्कॉर्पियो बरामद की गई, बल्कि एक अपराधी को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस को 07 अप्रैल की रात करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि चांडिल थाना अंतर्गत बिरिगोड़ा (NH-33) में दो अज्ञात अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो वाहन लूट लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। छापेमारी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए मात्र दो घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए तमाड़ थाना क्षेत्र से लूटी गई स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया। पुलिस अन्य फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामले की जांच जारी है।
किराए पर ली थी स्कार्पियो
जांच के दौरान यह पता चला कि अपराधियों ने उक्त स्कॉर्पियो को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से झारखंड के जमशेदपुर के मानगो जाने के लिए किराए पर लिया था। पारडीह पहुंचने पर रामनवमी जुलूस में जाम का बहाना कर उन्होंने चालक को कांदरबेड़ा मार्ग से मानगो जाने को कहा। जैसे ही गाड़ी NH-33 के बिरिगोड़ा क्षेत्र में पहुंची, आरोपियों ने ड्राइवर से मारपीट कर वाहन लूट लिया।
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी समीर अंसारी है। वह रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र के करमाटोली (इरबा) अंसारनगर का रहने वाला है।
बरामदगी
- सफेद रंग की स्कॉर्पियो (मॉडल: Classic S), दो फर्जी नंबर प्लेट (WB56U-8309 अंकित), एक मोबाइल फोन,


