Home » हिन्दुओं के घरों पर बारावफात के हरे झंडे लगाने के विरोध पर उपद्रव, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

हिन्दुओं के घरों पर बारावफात के हरे झंडे लगाने के विरोध पर उपद्रव, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
बारावफात के हरे झंडे लगाने के विरोध पर उपद्रव
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बहराइच (उप्र)। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाने के गंगवल बाजार में बारावफात के मौके पर कथित तौर पर हिन्दुओं के घरों एवं मंदिर के पास खंभे पर हरे झंडे लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच पैदा हुये विवाद के बाद पुलिस ने दो दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक घटना मंगलवार देर रात की है और गुरुवार को बारावफात का त्योहार है।

बारावफात के हरे झंडे लगाने के विरोध पर उपद्रव

ग्रामीणों का आरोप है कि त्योहार पर अल्पसंख्यक समुदाय के युवकों ने गांव में हरे रंग के झंडे लगाये थे। आरोप में कहा गया है कि इनमें से कुछ हिन्दू घरों और एक मंदिर पर पर झंडे लगाये गये थे, लोगों ने जब विरोध किया, तो दूसरे समुदाय के युवकों ने इकट्ठा होकर उपद्रव करना शुरू कर दिया।

इसमें कहा गया है कि उपद्रवियों ने गुड्डू जायसवाल नामक व्यक्ति के घर पर पथराव किया और विरोध करने वालों के साथ मारपीट एवं अभद्रता की। ग्रामीणों के अनुसार अनुराग जायसवाल नामक व्यक्ति पथराव से घायल हुआ है।

पुलिस ने कहा-बैनर व झंडे हटाने को लेकर दोनों पक्ष भीड़े :

इस संबंध में थाना विशेश्वरगंज के उप निरीक्षक विकास वर्मा ने बुधवार को बताया कि आगामी बारावफात त्योहार के लिए 18 से 35 वर्ष उम्र के कुछ युवक बाजार में झंडे लगा रहे थे। उन्होंने बताया किग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि झंडा मंदिर पर लगाया गया, जबकि मैं स्वयं घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि मंदिर के सामने लगे खंभे पर डोरी का एक सिरा था तथा दूसरा सिरा सड़क के उस पार एक व्यक्ति के मकान पर बंधा था।

इस डोरी पर बारावफात पर्व का बैनर व झंडे टंगे थे। पुलिस के अनुसार मंदिर के सामने लगे खंभे पर डोरी का एक सिरा था तथा दूसरा सिरा सड़क के उस पार एक व्यक्ति के मकान पर बंधा था। इस डोरी पर बारावफात पर्व का बैनर व झंडे टंगे थे, जिसे हटाने को लेकर विवाद हुआ और अनुराग से मारपीट हुई।

14 नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज :

उप निरीक्षक ने बताया कि गंगवल बाजार निवासी गुड्डू जायसवाल की तहरीर पर 14 नामजद एवं 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ विशेश्वरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर बड़कऊ और शाहरुख नाम के दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि झंडे लगाने का विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने उपद्रव करते हुए विरोध करने वाले समुदाय के एक व्यक्ति के घर पर ईंटे पत्थर फेंके, अभद्रता करते हुए उनसे मारपीट की। उप निरीक्षक विकास वर्मा ने बताया हालात पूरी तरह से नियंत्रण में तथा सामान्य हो चुके हैं। ऐहतियातन विशेश्वरगंज थाने की पुलिस गांव में गश्त कर रही है।

READ ALSO : अरुणाचल व नगालैंड के कुछ हिस्सों में केंद्र सरकार ने फिर से बढ़ाई अफस्पा की अवधि

Related Articles