Home » Chatra Naxalite arrested : चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में गोलियों के साथ नक्सली गिरफ्तार

Chatra Naxalite arrested : चतरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में गोलियों के साथ नक्सली गिरफ्तार

सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और इलाके में तुरंत छापेमारी अभियान चलाया गया।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chatra (Jharkhand): झारखंड के चतरा जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लावालौंग थाना क्षेत्र में एक नक्सली को भारी मात्रा में अवैध गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। चतरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित अग्रवाल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की जानकारी दी।

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई


एसपी सुमित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लावालौंग थाना क्षेत्र के टिकदा गांव में अर्जुन गंझू नामक व्यक्ति के पास भारी मात्रा में अवैध गोलियां और हथियार रखे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और इलाके में तुरंत छापेमारी अभियान चलाया गया।

लोडेड कट्टा और 723 जिंदा कारतूस बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने टिकदा गांव निवासी अर्जुन गंझू के पास से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया। इसके बाद अर्जुन गंझू की निशानदेही पर पुलिस ने टिकदा गांव के जंगल में एक जमीन के अंदर छिपे हुए डब्बे की तलाशी ली। इस डब्बे से पुलिस ने इंसास राइफल के 477 राउंड और .303 राइफल के 246 राउंड सहित कुल 723 चक्र जिंदा गोलियां बरामद कीं।

नक्सली न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पुलिस ने बरामद सभी हथियार और गोलियों को जब्त कर लिया है और गिरफ्तार अभियुक्त अर्जुन गंझू को न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली अर्जुन गंझू प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) के शीर्ष कमांडर आक्रमण गंझू का सहयोगी रहा है। वह पहले भी एक आपराधिक मामले में जेल जा चुका है।

TSPC के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी
एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा कि चतरा पुलिस को टीएसपीसी संगठन के खिलाफ यह एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है और पुलिस भविष्य में भी इन संगठनों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेगी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली टीएसपीसी के लिए सक्रिय रूप से काम करता था और उसका एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है।

छापेमारी टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
इस सफल छापेमारी अभियान में लावालौंग थाना प्रभारी रूपेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, सहायक अवर निरीक्षक विधायक प्रसाद यादव, हवलदार वीरेंद्र प्रसाद, मक्खन लाल मरांडी सहित आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) के जवान शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को उनकी इस उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है।

Related Articles