चतरा : झारखंड के चतरा जिले में हाल ही में हुए एक सनसनीखेज अपहरण कांड का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी बाबा नदी पर निर्माणाधीन पुल में कार्यरत मुंशी के अपहरण और मजदूरों के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी झारखंड के बोकारो और हजारीबाग जिलों से की गई है।
क्या है पूरा मामला
बीते सप्ताह पुल निर्माण कार्य के दौरान कुछ अपराधियों ने मुंशी का अपहरण कर लिया था और मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल फोन, सीसीटीवी और अन्य उपकरण लूट लिए थे। घटना की जानकारी मिलते ही चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया।
एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुंशी को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया और फिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी।
गिरफ्तार अपराधियों के नाम और ठिकाने
- रामेश्वर कुमार उर्फ रमेश करमाली उर्फ रमाकांत – हुरलुग करमाली टोला, थाना चतरोधटी, जिला बोकारो
- दीपक कुमार यादव – खेतको नयाडीह टोला, थाना पेटरवार, जिला बोकारो
- राजन यादव उर्फ दिलीप यादव उर्फ टार्जन – तेनुघाट घरवाटांड़, थाना पेटरवार, जिला बोकारो
- सुभान अंसारी – विष्णुगढ़, जिला हजारीबाग
क्या-क्या हुआ बरामद
• ₹9.05 लाख नकद फिरौती
• एक लोडेड देसी कट्टा और एक कारतूस
• 8 मोबाइल फोन
• सीसीटीवी, डीवीआर, माउस, एडेप्टर
• 3 बाइक
• एक बैग जिसमें कॉपी, दो डायरी आदि शामिल
एसपी अग्रवाल ने बताया कि इन अपराधियों के खिलाफ बोकारो समेत झारखंड के अन्य जिलों में कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। फिलहाल अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।