चतरा : झारखंड के चतरा जिले में सिमरिया थाना प्रभारी मानव मयंक को लाइन हाजिर कर दिया गया है। चतरा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने यह कार्रवाई की। इसके साथ ही अवर निरीक्षक राजू राणा को सिमरिया थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
मानव मयंक व अन्य पर गंभीर आरोप
यह कार्रवाई टंडवा थाना क्षेत्र के लेंबुआ गांव निवासी भुनेश्वर साहू उर्फ विशुन साव हत्याकांड मामले में की गई है। इस मामले में सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो गांव निवासी रामविलास राम और विजय राम को विगत तीन फरवरी को हिरासत में लिया गया था। आरोप है कि हिरासत के दौरान थाना प्रभारी मानव मयंक ने दोनों पर हत्या मामले में संलिप्तता का दबाव बनाया। जब दोनों ने इस आरोप को इनकार किया, तो थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से उनकी पिटाई की।
रिहाई के लिए की गई मोटी रकम की मांग
रामविलास राम और विजय राम ने मानव मयंक पर आरोप लगाया है कि उन्हें हिरासत से रिहा करने के एवज में मोटी रकम की मांग की। जब यह खबर ग्रामीणों तक पहुंची, तो बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचे। ग्रामीणों की दबाव में उन दोनों को रिहा कर दिया गया।
न्याय के लिए डीआईजी और एसपी से गुहार
रिहाई के बाद रामविलास राम और विजय राम ने डीआईजी और चतरा एसपी से लिखित शिकायत की। शिकायत पत्र के माध्यम से उन्होंने थाना प्रभारी मानव मयंक, अमर कुमार और आलोक कुमार समेत दो अन्य पुलिसकर्मियों पर बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई थी।
पुलिस अधीक्षक ने उठाया सख्त कदम
इस गंभीर आरोप के मद्देनजर चतरा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने थाना प्रभारी मानव मयंक को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं अवर निरीक्षक राजू राणा को सिमरिया थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है। चतरा पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों में नाराजगी
ग्रामीणों में पुलिस के इस रवैये को लेकर भारी नाराजगी है। ग्रामीण प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि पुलिस अपनी कार्यशैली व जनता के प्रति व्यवहार में सुधार लाये। साथ ही पीड़ियों को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं।