रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के केरलापाल इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में तीन जवान घायल हो गए, जिन्हें तत्काल रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल जवानों का इलाज जारी है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा घायल जवानों से मिले
घायल जवानों का हाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को उचित उपचार देने के निर्देश दिए। अस्पताल में घायल जवानों से मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि तीनों जवान खतरे से बाहर हैं और उनकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने कहा, “जवानों को गोली लगी थी, जिसे ऑपरेशन कर निकाल लिया गया है। जवानों के साहस को मैं सलाम करता हूं और डॉक्टरों का धन्यवाद करता हूं।”
छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने का अभियान रहेगा जारी
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस दौरान कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य नक्सल मुक्त छत्तीसगढ़ बनाना है और जवानों की कार्रवाई इसी दिशा में जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार का उद्देश्य गोली चलाना नहीं है, बल्कि नक्सल उन्मूलन के लिए ‘घर वापसी’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने नक्सलियों को मुख्यधारा से जुड़ने का एक और मौका देने का संदेश दिया। विजय शर्मा ने कहा, “अगर वे विकास की गति को रोकने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें इसके नकारात्मक परिणाम भुगतने पड़ेंगे।”
सुरक्षा बलों की तत्परता व राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
सुरक्षा बलों की तत्परता और राज्य सरकार की प्रतिबद्धता नक्सलवाद के खिलाफ लगातार संघर्ष को दर्शाती है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अपनी साहसिक कार्रवाई से नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी जीत दर्ज की है

