Home » छत्तीसगढ़ में घाटी में गिरा वाहन, 17 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत, चार घायल

छत्तीसगढ़ में घाटी में गिरा वाहन, 17 महिलाओं समेत 18 लोगों की मौत, चार घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

कबीरधाम : chattisgarh Road Accident  : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में सोमवार को एक वाहन (पिकअप) के घाटी में गिरने से 17 महिलाओं और एक पुरुष की मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने मौत की पुष्टी की है। पुलिस के अनुसार, कबीरधाम के कुकदूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाहपानी गांव के पास दोपहर करीब 1:45 बजे एक वाहन बंजारी घाटी में गिर गया। इस पर 18 लोगों की मौत हो गई।

 

Chattisgarh Road Accident : तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए थे ग्रामीण

पुलिस के अनुसार, कुई गांव के ग्रामीण तेंदूपत्ता एकत्र करने जंगल गए थे। तेंदूपत्ता लेकर पिकअप वाहन से लौट रहे थे। वाहन सबसे पहले सड़क से नीचे गिरा, फिर घाटी के निचले हिस्से में बनी सड़क से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल को मौके पर भेजा गया तथा बचाव कार्य शुरू किया गया।

 

Chattisgarh Road Accident: अस्पताल में पांच महिलाओं ने तोड़ा दम

कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि दुर्घटना में 12 महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस दल ने घायलों को अस्पताल भेजा, जहां पांच अन्य महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव बताया कि तीन महिलाओं समेत अन्य चार घायलों को इलाज के लिए बेहतर सुविधा वाले अस्पतालों में भेजा जा रहा है।

 

Chattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घटना पर दुख जताया है तथा जिला प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया है। साय ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास वाहन के पलटने से 18 लोगों के निधन और चार अन्य लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।

Related Articles