RANCHI: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर रांची नगर निगम ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने विभिन्न घाटों का निरीक्षण कर सफाई, सुरक्षा, प्रकाश और भीड़ प्रबंधन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आस्था और अनुशासन का उत्सव है। हर श्रद्धालु को सुरक्षित, स्वच्छ और सुगम वातावरण उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।
प्रशासक ने हटनिया तालाब, कांके डैम, दिव्ययान तालाब और करमटोली तालाब का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए। उन्होंने हटनिया तालाब में सीढ़ियों की मरम्मत, बैरिकेडिंग, चेंजिंग रूम व रोशनी की व्यवस्था करने को कहा। वहीं कांके डैम में जलकुंभी की सफाई, फिटकरी-ब्लीचिंग छिड़काव और ग्रीन नेट बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया। दिव्ययान तालाब में समितियों के साथ समन्वय कर सफाई और प्रकाश व्यवस्था करने व करमटोली तालाब में विशेष सफाई अभियान, सुरक्षा बैरिकेडिंग और अभियंत्रण कार्यों की समयसीमा सुनिश्चित करने को कहा।
इनकी रही मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, अभियंता, नगर प्रबंधक, जोनल सुपरवाइज़र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।