Home » Jharkhand CM congratulates Saraikela and Gumla DC : सरायकेला व गुमला के डीसी को मुख्यमंत्री ने सराहा, कहा-विकास में नये रिकॉर्ड बनाएगा झारखंड

Jharkhand CM congratulates Saraikela and Gumla DC : सरायकेला व गुमला के डीसी को मुख्यमंत्री ने सराहा, कहा-विकास में नये रिकॉर्ड बनाएगा झारखंड

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अपने आवासीय कार्यालय में सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और गुमला जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन दोनों अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘प्राइम मिनिस्टर अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन’ से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी।  

योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में अधिकारियों की अहम भूमिका : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए उनकी सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनहित से जुड़ी योजनाओं को पहुंचाने में इन जैसे अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

सरायकेला-खरसावां और गुमला के सम्मान से राज्य गौरवान्वित

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरायकेला-खरसावां और गुमला जिलों को मिले इस सम्मान से पूरा राज्य गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले दिनों में झारखंड विकास योजनाओं के बेहतर और सफल क्रियान्वयन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रधानमंत्री ने किया सम्मानित

गौरतलब है कि 21 अप्रैल को सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रभावशाली और नवोन्मेषी क्रियान्वयन के लिए सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड को पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने के लिए उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला और गुमला जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को नवाचार पहलों और लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया था।  

Related Articles