Home » Jharkhand CM Foreign Trip : विदेश यात्रा पर सीएम : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टेस्ला को गीगा फैक्ट्री लगाने का दिया प्रस्ताव

Jharkhand CM Foreign Trip : विदेश यात्रा पर सीएम : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टेस्ला को गीगा फैक्ट्री लगाने का दिया प्रस्ताव

by Vivek Sharma
Chief Minister Hemant Soren is on tour Spain and Sweden jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन इन दिनों स्पेन और स्वीडन के दौरे पर हैं। जहां वे झारखण्ड में निवेश आकर्षित करने की दिशा में सक्रिय प्रयास कर रहे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य राज्य में औद्योगिक, खेल, चिकित्सा, नवाचार और स्टार्टअप के क्षेत्र में वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देना है। बार्सिलोना में आयोजित विभिन्न उच्चस्तरीय बैठकों में झारखण्ड सरकार को कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें सबसे उल्लेखनीय है झारखण्ड में गीगा फैक्ट्री की स्थापना का प्रस्ताव है।

टेस्ला ग्रुप एएस के सीईओ से वार्ता

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बार्सिलोना में टेस्ला ग्रुप एएस (चेकोस्लोवाकिया) के सीईओ और सह-संस्थापक डुशान लिचार्डस से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झारखण्ड में एक गीगा फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव दिया, जो वाणिज्यिक और औद्योगिक बैटरी भंडारण उत्पादों के असेंबली पर केंद्रित होगी। यह प्रस्ताव कंपनी के रोमानिया के ब्रेइला में स्थापित निवेश के मॉडल पर आधारित होगा और राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग साबित हो सकता है।

आरसीडी स्पेनयोल देगा फुटबॉल कोच को ट्रेनिंग

वहीं खेल क्षेत्र में भी एक नई पहल देखने को मिली जब आरसीडी स्पेनयोल फुटबॉल क्लब ने झारखण्ड के फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण के लिए समझौता ज्ञापन (MoU) का प्रस्ताव दिया। यह प्रस्ताव झारखण्ड में खेल विशेषकर फुटबॉल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है। क्लब के साथ संभावित सहयोग से झारखण्ड के खिलाड़ियों और कोचों को बार्सिलोना जैसे वैश्विक खेल हब का अनुभव मिलेगा और राज्य का खेल इकोसिस्टम सशक्त होगा।

प्रतिनिधिमंडल ने की विशेषज्ञों से मुलाकात

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार का प्रतिनिधिमंडल प्रवासी भारतीय व्यवसायियों एवं अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से भी मिला। इस दौरान स्टार्टअप मेंटरशिप, क्लीन एनर्जी, बायोफार्मास्यूटिकल्स, मेडटेक, क्रिकेट टीम ओनरशिप, डीप-टेक बी2बी मार्केटिंग, लीगल टेक और डेंटिस्ट्री जैसे क्षेत्रों पर गहन चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने झारखण्ड में स्टार्टअप्स और उनके मेंटर्स का व्यापक मैपिंग कर उन्हें वैश्विक इनक्यूबेटरों से जोड़ने का सुझाव दिया।

कई योजनाओं पर किया मंथन

खाद्य प्रसंस्करण, विशेषकर झारखण्ड के कटहल और टमाटर जैसे उत्पादों के मूल्यवर्धन की दिशा में भी निवेश की संभावनाएं तलाशने पर बल दिया गया। साथ ही पारंपरिक चिकित्सा पद्धति होड़ोपैथी, अनुसंधान एवं विकास, बायोटेक और फार्मास्युटिकल्स के क्षेत्रों में नवाचार और सहयोग की संभावनाओं पर भी मंथन किया गया। मुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित उद्यमियों और विशेषज्ञों को झारखण्ड आने और राज्य में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि स्पेनिश कंपनियों के साथ सतत संवाद और सहयोग बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्राप्त सुझावों को राज्य की नीतियों में शामिल करने का प्रयास करेगी ताकि निवेश को सुगमता से धरातल पर उतारा जा सके।

इज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रगति

मुख्यमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि झारखण्ड ने इज ऑफ डूइंग बिजनेस में उल्लेखनीय प्रगति की है और राज्य निवेशकों को एक सहज, पारदर्शी एवं तेज प्रक्रिया मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ संभावनाओं की नहीं, बल्कि ठोस साझेदारी की ओर झारखण्ड के कदम को दर्शाती है।

Read Also- UPSC Final Result 2024 : अखबार बेचकर बेटे को पढ़ाया, अब UPSC में सफल होकर रच दिया इतिहास

Related Articles