Home » Hazaribag News : बरही में युवक ने नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो, सीएम के आदेश पर गिरफ्तार

Hazaribag News : बरही में युवक ने नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो, सीएम के आदेश पर गिरफ्तार

by Anand Mishra
Hazaribag child assault case Accused youth arrested
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Hazaribag (Jharkhand) : झारखंड के हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ले में एक युवक द्वारा नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने एक मामला दर्ज करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार सोमवार की रात एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक नाबालिग बच्चे को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा था। पिटाई के कारण के संबंध में बताया जाता है कि खेल के दौरान एक दूसरे बच्चे को गेंद लग गई थी। इससे नाराज परिजनों ने आकर बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ था।

पूर्व मंत्री के पोस्ट व सीएम के आदेश पर हरकत में आई पुलिस

उसके बाद पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अपने एक्स अकाउंट पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए। गुरुवार को पिटाई करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर पुलिस ने वायरल हुए वीडियो का सत्यापन्न किया। इस क्रम में पता चला कि घटना बरही थाना क्षेत्र के हरिनगर मोहल्ला की है।

घर के बगल में खेलने गया था बच्चा

इस संबंध में नाबालिग बच्चे की मां ने बताया कि विगत 17 दिसंबर को उनका 11 वर्षीय पुत्र घर के बगल में क्रिकेट खेल रहा था। उसी दौरान गांव का ही युवक अलोक गुप्ता (30 वर्ष) अचानक उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगा। मारपीट के दौरान बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी मां वहां गई और किसी तरह उसे बचाया।

परिजनों का नोटिस लेने से इन्कार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरही थाना पुलिस ने बताया है कि इस संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है। मामले के आरोपी को विशेष दूत के माध्यम से पूछताछ तथा अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा गया था। लेकिन, आरोपी व उसके परिवार के सदस्यों ने नोटिस लेने से इंकार कर दिया। तत्पश्चात, गुरुवार को पुलिस ने एक विशेष टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अलोक गुप्ता को हजारीबाग रोड, NH-33 के पास युवराज होटल से गिरफ्तार कर लिया।

READ ALSO: RANCHI NEWS: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ इटकी थाना में लिखित शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

Related Articles