गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत करगली गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 4 वर्षीय बालक ओम यादव की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मासूम ओम अपने घर के पास स्थित तालाब में अन्य बच्चों के साथ नहाने गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद उसका शव तालाब में मिला, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Koderma pond accident : बिना बताए तालाब की ओर गया था मासूम
मृतक ओम यादव, पिता विकास यादव, रविवार सुबह बिना किसी को बताए घर के पास के बच्चों के साथ तालाब में नहाने चला गया। नहाने के बाद अन्य बच्चे तो घर लौट आए, लेकिन ओम की वापसी नहीं हुई। परिजनों ने जब उसकी तलाश शुरू की तो तालाब के ऊपरी हिस्से में वह बेहोशी की हालत में तैरता मिला।
ग्रामीणों ने किया बचाव प्रयास, लेकिन नहीं बची जान
ग्रामीणों ने तत्काल उसे तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय निजी क्लिनिक पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर किया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।