Home » Chitrakoot Accident: डीसीएम और पिकअप की टक्कर में पांच की मौत, छह घायल

Chitrakoot Accident: डीसीएम और पिकअप की टक्कर में पांच की मौत, छह घायल

पिकअप वाहन में सवार लोग बांदा जिले के कालिंजर में एक मुस्लिम समुदाय की बारात में बैंड बजाने जा रहे थे। पिकअप के सामने से आ रही डीसीएम से टक्कर के बाद, रामू साहू और दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चित्रकूट : झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा भखरवार मोड़ के पास हुआ जब एक डीसीएम (DCM) और पिकअप वाहन आमने-सामने टकरा गए।

एक घंटे तक बाधित रहा हाईवे

रविवार सुबह करीब 11:30 बजे, रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड़ की बांधी के पास यह भयंकर टक्कर हुई। झांसी-मिर्जापुर हाईवे एक्सीडेंट के कारण लगभग एक घंटे तक यातायात बाधित रहा और हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।

कालिंजर बैंड बजाने जा रहे थे

पिकअप वाहन में सवार लोग बांदा जिले के कालिंजर में एक मुस्लिम समुदाय की बारात में बैंड बजाने जा रहे थे। पिकअप के सामने से आ रही डीसीएम से टक्कर के बाद, रामू साहू और दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों में से संतराम रैदास (41), बच्चा (45) और कोनैन अली ने बाद में दम तोड़ दिया।

प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए घायल

इस हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें शामिल हैं, भइयन उर्फ रजवा- सखौंहा निवासी, इमरान खान (35)- डीसीएम चालक, प्रतापगढ़ के कुंडा निवासी, सादिक अली (25)- पहाड़ी निवासी, शांतिभान, दूधनाथ, हीरो अली और एक अन्य घायल व्यक्ति। घायलों को पहले सीएचसी रामनगर फिर चित्रकूट जिला अस्पताल और बाद में गंभीर स्थिति में प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

पिकअप वाहन चालक को आ गई थी नींद

घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ जयकरण सिंह और संबंधित थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर मार्ग को दोबारा चालू कराया गया। राहत कार्य के लिए चार एंबुलेंस लगाई गईं।
एसपी अरुण कुमार सिंह के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि पिकअप चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन विपरीत दिशा में जाकर डीसीएम से टकरा गया।

Read Also: Deoria News : दिनदहाड़े महिला को गोली मारकर फरार हुए बदमाश, हालत गंभीर

Related Articles