Khelgaon (Ranchi, Jharkhand) : झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को खेल और खेल भावना का जोश एक बार फिर देखने को मिला। खेलगांव में छठे सीआईएससीई (CISCE) रीजनल एथलेटिक मीट की शुरुआत हो गई है। इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड के लगभग 900 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यह तीन दिवसीय एथलेटिक मीट बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा और सेंट एंथोनी स्कूल, डोरंडा के संयुक्त तत्वावधान में 5 अगस्त से 7 अगस्त तक चलेगा।
स्व. शिबू सोरेन को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के कारण इस एथलेटिक मीट का उद्घाटन समारोह रद्द कर दिया गया। उनकी आत्मा की शांति के लिए कार्यक्रम की शुरुआत से पहले दो मिनट का मौन रखा गया और प्रार्थना सभा आयोजित की गई। इसके बाद, सिर्फ मशाल जलाकर सांकेतिक रूप से एथलेटिक मीट की शुरुआत की गई।
“खेलो दिल से और जीतो गर्व से” की उक्ति पर आधारित इस आयोजन के पहले दिन, 5 अगस्त को, अंडर-14, 17 और 19 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया।
प्रतियोगिता में शामिल हुए कई स्कूलों के प्राचार्य
इस अवसर पर बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, नामकुम की प्राचार्या मिस एन जेकब्स, मिएआई जैकब, प्राचार्य बिशप स्कूल बहूबाजार, फादर शाजी, प्राचार्य सेंट फ्रांसिस, हरमू के फादर मनोज कूल्लू, प्राचार्य, सेंट फ्रांसिस, बनहोरा जैसे कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल, डोरंडा की प्राचार्या जे एडविन ने प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उन्हें खेल भावना को ध्यान में रखते हुए खेलने की प्रेरणा दी। सेंट एंथोनी स्कूल के प्राचार्य सीए फ्रांसिस ने अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया।