Home » Chakradharpur Rail Freight Loading : सीकेपी डिवीजन ने वित्तीय वर्ष में बनाया 151.18 मिलियन टन माल ढुलाई का कीर्तिमान

Chakradharpur Rail Freight Loading : सीकेपी डिवीजन ने वित्तीय वर्ष में बनाया 151.18 मिलियन टन माल ढुलाई का कीर्तिमान

कोयला ढुलाई में हुई सबसे अधिक वृद्धि

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: चक्रधरपुर (सीकेपी) डिवीजन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में माल ढुलाई के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इस वित्तीय वर्ष में अब तक का सर्वाधिक 150 मिलियन टन माल लोड किया गया है। 25 मार्च 2025 तक कुल माल लोडिंग 151.18 मिलियन टन तक पहुंच गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में दर्ज 146.43 मिलियन टन से अधिक है।

इस उपलब्धि के साथ ही राजस्व में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष की तुलना में राजस्व ₹13,017.65 करोड़ से बढ़कर ₹13,128.92 करोड़ हो गया है। डिवीजन ने विभिन्न वस्तुओं की लोडिंग को बनाए रखते हुए कोयला लोडिंग में शानदार 38% वृद्धि दर्ज की है। सीकेपी डिवीजन अपने समर्पित प्रयासों और सभी हितधारकों के सहयोग से इस विकास को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Read also – Jamshedpur Traffic Checking : सीसीटीवी कैमरे वाले स्थानों पर ही होगी ट्रैफिक चेकिंग, हटाए गए पांच चेकिंग प्वाइंट्स

Related Articles