चक्रधरपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में कार्यरत ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। यह घटना बुधवार शाम की है, जब वे चक्रधरपुर से बंडामुंडा एक मालगाड़ी में ड्यूटी पर तैनात थे। भालूलता स्टेशन पहुंचने पर भीषण उमस भरी गर्मी के कारण वे अपनी गार्ड बोगी में बेहोश होकर गिर पड़े।

Chakradharpur Railway Division News : घटना के बाद की कार्रवाई
भालूलता के स्टेशन मास्टर और अन्य रेल कर्मियों ने उन्हें गार्ड बोगी से नीचे उतारा और निजी वाहन से तुरंत इलाज के लिए बंडामुंडा भेजा गया।
बंडामुंडा में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें राउरकेला (ओडिशा) आईजीएच रेफर किया गया। राउरकेला आईजीएच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Chakradharpur Railway Division News : गार्ड बोगी की बदहाल स्थिति
- ट्रेन मैनेजर लंबे समय से गार्ड बोगी की बदहाल स्थिति को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं।
- गार्ड बोगी में रहने के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं होती है, जो तेज धूप और गर्मी में जानलेवा बन जाती है।
- पिछले दिनों हुए एआईजीसी के महाधिवेशन में भी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया था।
- चक्रधरपुर रेल मंडल में गार्ड बोगी में सुधार की रफ्तार काफी धीमी है, जिससे ट्रेन मैनेजर खासे नाराज हैं।
इस घटना से पूरे रेल मंडल के ट्रेन मैनेजर दुखी और मर्माहत हैं। उनके एक साथी की मौत ने उन्हें अंदर से तोड़कर रख दिया है। अब देखना यह है कि रेलवे प्रशासन गार्ड बोगी की स्थिति में सुधार के लिए क्या कदम उठाता है।