जमशेदपुर : सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस (एसओई) में सत्र 2026-27 में दाखिले काे लेकर आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू हाेगी। ऐसे में सीबीएसई से संबद्ध अंग्रेजी माध्यमके स्कूलाें की चाहत अभिभावकाें की जल्द पूरी हाेगी। पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन सीएम एसओई स्कूल हैं। जिनमें नामांकन काे लेकर झारखंड शिक्षा परियाेजना परिषद ने दिशा-निर्देश जारी किया है। राज्य परियाेजना निदेशक शशि रंजन ने सभी डीईओ काे पत्र लिखा है।
निर्देशाें काे देखें ताे कक्षा 6 में नामांकन के लिए विद्यार्थियाें का चयन प्रवेश परीक्षा से हाेगा। जेसीईआरटी द्वारा आयाेजित यह राज्य स्तरीय चयन परीक्षा हाेगी। इसके लिए डीईओ 16 जनवरी तक सीएम एसओई के प्रधानाध्यापकाें के साथ बैठक कर कक्षावार रिक्त सीटाें की रिपाेर्ट तैयार करेंगे। अभी जिले के तीनाें एसओई स्कूल के इंट्री कक्षा में 225 सीट है। लेकिन अन्य कक्षाओं में रिक्तियाें के जुड़ने के बाद यह संख्या 400 के पार पहुंच जाएगा।
यहां बनाए जाएंगे दो हेल्प डेस्क
आवेदन से लेकर नामांकन प्रक्रिया तक अभिभावकाें की मदद के लिए दाे हेल्प डेस्क बनेंगे। एक डेस्क हर सीएम एसओई में हाेगा। यहां नामांकन प्रभारी (शिक्षक) या एसएमसी के सदस्य रहेंगे। वे अभिभावकाें का मार्गदर्शन करेंगे। जिला स्तर पर डीईओ कार्यालय में भी एक डेस्क हाेगा। यहां सक्षम पदाधिकारी व लिपिक/ परियाेजना कर्मी हाेंगे। वे नामांकन संबंधी सभी जानकारी देंगे।
जारी नाेटिफिकेशन के तहत आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दाेनाें माध्यम से लिए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट के लिंक विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिले की एनआईसी की अधिकारिक वेबसाइट पर भी फाॅर्म उपलब्ध रहेंगे। सीएम एसओई की वेबसाइट पर भी आवेदन फाॅर्म मिलेंगे। यहां से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा। नामांकन में जिला स्तरीय आरक्षण राेस्ट का पालन किया जाएगा। आवेदन फाॅर्म नि:शुल्क स्कूल से लिया जा सकता है।
ऐसे चलेगी आवेदन व चयन प्रक्रिया
- आवेदन की तिथि : 22 जनवरी से 16 फरवरी
- मिले फाॅर्म की स्क्रूटनी : 18 से 20 फरवरी तकप्राेविजनल सूची जारी : 24 फरवरी
- प्रवेश परीक्षा की तिथि : 10 मार्च
- स्कूल स्तर पर पहली मेधा सूची : 17 मार्च
- चयनित बच्चाें का नामांकन : 18-27 मार्च
- स्कूलाें में ओरिएंटेशन प्राेग्राम/ सत्र शुरू : 1 अप्रैल

