रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बुधवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राज्य सरकार की ओर से 16वें वित्त आयोग की टीम के झारखंड दौरे को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सहित मुख्य सचिव अलका तिवारी, वित्त सचिव प्रशांत कुमार, विशेष सचिव बी राजेश्वरी और अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम 28 मई से 31 मई तक झारखंड के दौरे पर है। इस दौरान आयोग की टीम राज्य के वित्तीय, सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेगी। मुख्य बैठक 30 मई को रांची में प्रस्तावित है, जिसमें राज्य सरकार के मंत्रीगण, वरिष्ठ अधिकारी और आयोग के सदस्य विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेंगे।
वित्त आयोग को दिया जाएगा मेमोरेंडम
राज्य सरकार की ओर से वित्त आयोग के समक्ष एक ज्ञापन (मेमोरेंडम) भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें झारखंड की वित्तीय आवश्यकताओं, योजनाओं की स्थिति, और विकास कार्यों का विवरण शामिल होगा। साथ ही, सिंचाई, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं, आधारभूत संरचना, पर्यटन और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में सरकार की प्राथमिकताएं आयोग को बताई जाएंगी। इन विषयों पर प्रस्तुति के लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा विस्तृत पीपीटी तैयार की गई है।
सभी वर्गों के विकास का रखें ध्यान
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य की विकास योजनाओं और प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से आयोग के समक्ष रखा जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोशिश है कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विकास की गति को तेज किया जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आयोग के समक्ष प्रस्तुत की जाने वाली सिफारिशें राज्य के सभी वर्गों और समुदायों के सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने वाली होनी चाहिए।
देवघर जाएगी वित्त आयोग की टीम
इसके अतिरिक्त 29 मई को आयोग की टीम देवघर का दौरा करेगी और बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में पूजा-अर्चना के उपरांत प्रमंडलीय स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। 30 मई को रांची में ट्रेड इंडस्ट्री, चैंबर ऑफ कॉमर्स और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद राज्य सरकार के साथ मुख्य बैठक होगी। उसी दिन आयोग की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी विचार-विमर्श करेगी। टीम 31 मई को रांची से दिल्ली के लिए रवाना होगी।


