मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मेरठ के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने सरधना के सलावा गांव में बन रहे मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का मुआयना किया। करीब 40 मिनट के निरीक्षण के बाद उन्होंने अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी मौजूद रहे। सीएम योगी के दौरे के दौरान 1070 युवाओं को 48 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया, ताकि वे अपने उद्यमी सपनों को साकार कर सकें।

विकास में पिछड़ने नहीं पाएगा पश्चिम यूपी
सीएम योगी ने इस मौके पर वेस्ट यूपी के विकास पर जोर देते हुए कहा, “वेस्ट यूपी को विकास में पिछड़ने नहीं दिया जाएगा। मेरठ को एजुकेशन हब के तौर पर विकसित करने की आवश्यकता है। मेट्रो परियोजना का कार्य जल्द ही शुरू होगा, ताकि मेरठ को इस क्षेत्र में भी एक अहम स्थान मिल सके।”‘
उन्होंने यह भी कहा कि 2 लाख से अधिक युवाओं ने क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन किया है, जिसमें से एक लाख से अधिक आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं और 25 हजार से अधिक आवेदन स्वीकृत हो चुके हैं।
दिल्ली से मेरठ में बसने की तैयारी
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि देश की पहली रैपिड रेल मेरठ और दिल्ली के बीच चल रही है, जिसके कारण दिल्ली के लोग अब मेरठ में बसने की सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2025 के अक्टूबर-नवंबर तक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा।
15 लाख करोड़ से अधिक का निवेश और रोजगार के अवसर
योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि राज्य में पिछले आठ सालों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए कार्यों का परिणाम दिख रहा है। “अब तक 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव धरातल पर उतारे जा चुके हैं और सात लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका है।
युवाओं के लिए नए अवसर:
सीएम ने युवाओं के बारे में कहा, “यह यूपी के युवा हैं, जो अपनी मेहनत और आत्मविश्वास से आगे बढ़ने का सपना रखते हैं। मेरठ और सहारनपुर मंडल के 1070 युवा आज ऋण प्राप्त कर अपने उद्यमों की शुरुआत करेंगे।”
खिलाड़ियों के लिए नौकरी और खेल विश्वविद्यालय:
उन्होंने खिलाड़ियों के लिए नौकरी देने की योजना के बारे में भी जानकारी दी। “हमने खेल नीति बनाई है, जिसके तहत मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी। अक्टूबर-नवंबर 2025 तक खेल विश्वविद्यालय को खोलने का हमारा लक्ष्य है।”
मेरठ का विकास होगा:
सीएम ने यह भी कहा कि मेरठ को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस किया जाएगा। “हम प्रयागराज की तरह मेरठ को भी आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने का प्रयास करेंगे।”
2022 में पीएम मोदी ने रखी थी खेल विश्वविद्यालय की नींव:
बता दें कि 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ में मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की नींव रखी थी। सीएम योगी ने युवाओं को चेक बांटने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें मेरठ के विकास को लेकर योजनाओं पर चर्चा की गई।
सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर:
सीएम योगी ने मेरठ के रिंग रोड, ट्रैफिक समस्या, वैडिंग जोन, ड्रेनेज और सॉलिड वेस्ट की समस्याओं के समाधान की बात की। उन्होंने कहा कि इस पर सरकार बजट का प्रावधान करेगी और प्रयास रहेगा कि मेरठ को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाए।
इस प्रकार, सीएम योगी का यह दौरा मेरठ के विकास के नए अध्याय की शुरुआत साबित हो सकता है, जिसमें युवाओं को नए अवसर मिलेंगे और शहर की समस्याओं का समाधान होगा।

