Home » कड़ाके की ठंड के कारण पटना में 8वीं तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद

कड़ाके की ठंड के कारण पटना में 8वीं तक की कक्षाएं 16 जनवरी तक बंद

by Rakesh Pandey
Cold Wave in Bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना। Cold Wave in Bihar: बिहार में कंपकपाने वाली ठंड का कहर शुरू हो गया है। इसने लोगों के जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए स्‍कूलों को बंद करने की घोषणा कर दी गई है। पटना के जिलाधिकारी ने इस बात को लेकर आदेश जारी कर दिया है। दरअसल, पटना के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से भीषण सर्दी पड़ने लगी है, जिसके चलते सामान्‍य जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया है और कोहरे ने यातायात और दृश्‍यता को भी प्रभावित किया है।

यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया हैं क्योंकि बिहार में ठंड का प्रकोप अपने शीर्ष पर है।

Cold Wave in Bihar: नर्सरी से 8वीं तक की कक्षाएं बंद रहेगी

बिहार में कड़ाके की ठंड ने मौसम को और भी शीतल बना दिया है, और इसके परिणामस्वरूप पटना के स्कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जनपदाधिकारी चंद्रशेखर ने जारी किए गए आदेश में नर्सरी से लेकर 8वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन को 16 जनवरी 2024 तक रोकने का निर्णय किया गया है।

अब सिर्फ 6 घंटे तक होंगी कक्षाएं

मौसम के तल्‍ख तेवर को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है, और उनके आदेश के अनुसार आठवीं कक्षा तक के स्‍कूलों को 16 जनवरी तक बंद रखा गया है। इसके साथ ही, नौवीं से ऊपर तक की कक्षाएं अब दिन में सिर्फ 6 घंटे तक ही लगेंगी। पठन-पाठन का कार्य सुबह 9 बजे से शुरू होकर दोपहर बाद 3:30 बजे तक ही चलेगा।

सरकारी और निजी स्‍कूलों पर भी लगा बंदिश

पटना कलेक्‍टर की ओर से जारी आदेश में स्‍पष्‍ट तौर पर लिखा है कि सरकारी स्‍कूलों के साथ ही निजी स्‍कूल भी 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। बिहार की राजधानी पटना में निजी स्‍कूलों की संख्‍या बड़ी है और इस निर्णय से छात्रों और उनके अभिभावकों को भी अवसाद का सामना करना पड़ेगा।

जारी रहेगा ऑनलाइन पठन-पाठन

मौसम के कारण घना कोहरा और सर्दी का शिकार होने से बच्‍चों को सुरक्षित रखने के लिए इस निर्णय का पालन किया जा रहा है। इसके बावजूद, स्‍कूल के बंद होने से पठन-पाठन में विघ्‍न नहीं होगा, क्‍योंकि शिक्षक छात्रों को इंटरनेट और अन्‍य ऑनलाइन साधनों के माध्‍यम से शिक्षा देने का निर्णय ले चुके हैं। जो कक्षाएं छूटेंगी उनकी भरपाई ऑनलाइन पठन-पाठन के माध्यम से कराई जाएगी।

READ ALSO: 14 जनवरी या 15 जनवरी किस दिन मनाई जाएगी मकर संक्रांति? यहां पढ़ लीजिए …

Related Articles