चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। टोंटो के जामडीह सागर कटा गांव के पास मंगलवार रात टेम्पो और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मृतक और जख्मी की पहचान
मृतक की पहचान 32 वर्षीय बबलू गोप के रूप में हुई है, जो जगन्नाथपुर शिव मंदिर का रहने वाला था। जख्मी 23 वर्षीय मोहम्मद राजा भी जगन्नाथपुर का रहने वाला है।
Chaibasa News : कैसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम में बबलू गोप और मोहम्मद राजा एक टेम्पो पर सवार होकर चाईबासा मंगलाहाट से जगन्नाथपुर जा रहे थे। रास्ते में जामडीह सागर कटा गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे टेम्पो चालक बबलू गोप की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने शव जब्त कर, जांच की शुरू
मोहम्मद राजा को घटना स्थल से उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया है। बुधवार को सदर थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर बबलू गोप के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया।
Chaibasa News : क्या कहा परिजनों
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को बबलू गोप और मोहम्मद राजा एक टेम्पो से चाईबासा से जगन्नाथपुर जा रहे थे। रास्ते में एक कार ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे बबलू गोप की घटना स्थल पर मौत हो गई और मोहम्मद राजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका पैर टूट गया है और उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।
Read Also- BAN vs AFG : एशिया कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रनों से हराया, सुपर-4 की उम्मीदें बरकरार