Home » गोविंदपुर जीटी रोड पर ट्रक व टैंकर में टक्कर, दो लोगों की मौत

गोविंदपुर जीटी रोड पर ट्रक व टैंकर में टक्कर, दो लोगों की मौत

by Rakesh Pandey
गोविंदपुर जीटी रोड पर ट्रक व टैंकर में टक्कर दो लोगों की मौत
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोविंदपुर (धनबाद) : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जीटी रोड कालाडीह मोड़ के समीप रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक ही दिशा से कोलकाता लेन में आ रहे पानी टैंकर एवं कोयला लदे ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसके चपेट में आकर दो लोगों की मौत ट्रक में लदे कोयले के मलवा के नीचे दब जाने से हो गई। इसमें एक मोटरसाइकिल सवार भी शामिल था।

 

गोविंदपुर जीटी रोड पर ट्रक व टैंकर में टक्कर, दो लोगों की मौत

गोविंदपुर जीटी रोड पर ट्रक व टैंकर में टक्कर दो लोगों की मौत

दुर्घटना की खबर पाकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतकों में कंचनपुर पंचायत के बाघमारा गांव निवासी हार्डकोक भट्ठा कर्मी लालमोहन एवं पेट्रोल पंप कर्मी कांड्रा निवासी किशन सिंह शामिल है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीण के सहयोग से जेसीबी मशीन एवं क्रेन के सहारे राहत एवं बचाव कार्य चलाया।

गोविंदपुर जीटी रोड पर ट्रक व टैंकर में टक्कर, दो लोगों की मौत

करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मृतकों के शव को मलवे से निकल गया। पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। इस दौरान जीटी रोड की दोनों ओर सड़क जाम हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार जीटी रोड पर बने अवैध क्रॉसिंग के कारण कालाडीह मोड़ के समीप अक्सर सड़क दुर्घटना में लोगों की जाने जा रही है। इस घटना के बाद लोगों में काफी आक्रोश है।

READ ALSO : जान के दुश्मन बने भाई : जमीन के टुकड़े के लिए दो भाइयों के बीच चाकूबाजी, बड़े ने छोटे को मार दी गोली

Related Articles