रांची: झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी ने गुरुवार को रांची में एक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद डीजीपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने स्कूलों के छुट्टी के समय सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती करने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा उपायों को लेकर कई अन्य बिंदुओं पर विचार करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा स्कूलों के आसपास लगे शिकायत पेटी, बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इसलिए की डीजीपी से मांग कि प्रत्येक स्कूल और उसके आसपास शिकायत पेटी की व्यवस्था की जाए। जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे शिकायत दर्ज करा सकें।
स्कूलों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे
उन्होंने डीजीपी से ये भी कहा कि स्कूलों की छुट्टी के समय सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिस बल को तैनात किया जाए। जिससे कि स्कूलों से घर जाने के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। इसके अलावा उन्होंने जिला प्रशासन से स्कूलों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की। जिससे कि स्कूल परिसर के बाहर की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। सभी स्कूलों के बाहर पुलिस पोस्ट बनाने की दिशा में पुलिस मुख्यालय कार्रवाई करे। जिससे बच्चों की सुरक्षा को लेकर सुधार हो सके।
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने मांगी रिपोर्ट
उन्होंने बच्चों से संबंधित मामलों की मासिक समीक्षा करते हुए इसकी जानकारी बाल अधिकार संरक्षण आयोग को उपलब्ध कराने की भी मांग की। उज्जवल प्रकाश तिवारी ने बताया कि डीजीपी ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना है और इस पर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर ये कदम उठाए जाते है तो बच्चों की सुरक्षा के साथ उनके अधिकारों का भी संरक्षण हो सकेगा। यह पहल बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।