जमशेदपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी के एक आदेश ने सरकारी स्कूलाें के हेडमास्टराें काे परेशान कर दिया है। डीईओ कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभी स्कूल दाे दिनाें के अंतर 16 अलग अलग कार्याें काे करके इससे संबंधित प्रतिवेदन अपने सीआरपी काे उपलब्ध कराएं। विभाग की ओर से चेतावनी दी गयी है कि अगर निर्धारित समयावधि में यह कार्य नहीं हुआ ताे स्कूलाें के प्रधानाध्यापक का वेतन राेक दिया जाएगा।
2 दिन में 16 गैर शैक्षणिक कार्याें काे पूरा कर रिपाेर्ट दें स्कूल नहीं ताे रूकेगा वेतन
वहीं शिक्षकाें का कहना है कि जाे भी कार्य उन्हें दाे दिन में पूरा करने काे कहा गया है वह सभी गैर शैक्षणिक कार्य जाे नियमत: उन्हें नहीं करना है। लेकिन विभाग जानबूझकर यह कार्य उनसे करा रहा है। यही नहीं इसके लिए चेतावनी भी जारी किया जा रहा है जाे सही नहीं है। उनकी मानें ताे उनका काम बच्चाें काे पढ़ाना है।
लेकिन विभाग इसकी जगह उनसे दूसरे कार्याें काे कराने में लगा है। वहीं विभाग का कहना है कि वह लगातार इन कार्याें काे लेकर निर्देश जारी कर रहा है लेकिन स्कूल इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसके बाद कड़ा निर्णय लेना पड़ा है।
इन 16 कार्याें काे दाे दिन में करने का जारी हुआ है निर्देश:
: एनआईपीएल उल्लास एप में कम से कम 10 निरक्षर व्यक्तियाें का पंजियन कराएं।
: विद्यांजलि में विद्यालय का पंजीयन कराएं
: ई विद्यावाहिनी में छात्राें का प्राेग्रेशन
: सभी छात्राें का ई विद्यावाहिनी में आधार वेरिफिकेशन
: सभी छात्राें में ई विद्यावाहिनी में अकाउंट वेरिफाई करें
:: विद्यालय विकास अनुदान राशि का कम से कम 70 प्रतिशत खर्च करें।
: पाेशाक की राशि का शत प्रतिशत खर्च करें
: खाेल झारखंड याेजना की राशि का शतप्रतिशत खर्च करें
: बुक लिफ्टिंग का शत प्रतिशत खर्च करें
: एसएमसी ट्रेनिंग की राशि 100 प्रतिशत खर्च करें
: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयाेजित कार्यक्रम का 5 फाेटाे दें
: इंस्पायर अवार्ड के तहत छात्राें के पंजीयन की सूची दें
: प्राेजेक्ट रेल के तहत आयाेजित विकली परीक्षा का अंक संधारण रिपाेर्ट दें
: सभी छात्राें का अकाउंट व आधार बनवाएं
: ई कल्याण में छात्राें का डाटा अपलाेड करें
: जेसीईआरटी द्वारा अाॅनलाई क्लास का संचालन कराएं
वर्जन: स्कूलाें काे भी कार्य करने का निर्देश दिया गया है वह जरूरी कार्य हैं इसकी रिपाेर्ट हमें राज्य कार्यालय काे भेजनी है। बार बार आदेश के बाद भी स्कूलाें ने समय पर इन कार्याें काे नहीं किया। इस लिए अब उन्हें दाे दिन के अंदर इन 16 कार्याें काे करने का निर्देश दिया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ ताे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निर्मला कुमारी बरेलिया, डीईओ
READ ALSO : XLRI में सीएचआरओ कॉन्क्लेव वक्ताओं ने कहा एचआर सिस्टम में AI का बढ़ेगा दखल