Home » “फेसबुक पोस्ट” को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने : मुखी समाज पर की गई अमर्यादित टिप्पणी

“फेसबुक पोस्ट” को लेकर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने : मुखी समाज पर की गई अमर्यादित टिप्पणी

Dr Ajoy Kumar का आरोप है कि BJP के फेसबुक पेज पर मुखी समाज के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई है, हालांकि BJP ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए इसे फेक बताया है।

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच मुखी समाज पर एक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच आमने-सामने की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने भाजपा पर फेसबुक के माध्यम से मुखी अमर्यादित टिप्पणी करने का हवाला देते हुए प्राथमिक की दर्ज करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि यह टिप्पणी जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा भाजपा के फेसबुक पेज पर की गई है। वहीं भाजपा जमशेदपुर महानगर के प्रवक्ता ने इसे फेक आईडी बताते हुए, विपक्षियों की साजिश करार दिया है। साथ ही उन्होंने भी इस मामले को लेकर कानून का सहारा लेने की बात कही है।

डॉ. अजय ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा अपनी संभावित हार से घबराई हुई है और विभिन्न समाजों के प्रति अमर्यादित टिप्पणी कर रही है। गुरुवार को जारी एक प्रेस बयान में डॉ. अजय ने कहा है कि भाजपा के आधिकारिक फेसबुक पेज से मुखी समाज के खिलाफ जो अपमानजनक पोस्ट किया गया है, वह बेहद निंदनीय है और इससे वह बेहद आहत हैं। उन्होंने इसे शर्मनाक बताते हुए भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज कराने की बात कही।डॉ. अजय ने कहा, “इस प्रकार के विचारों का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है। भाजपा का यह कदम सामाजिक सौहार्द्र को ठेस पहुंचाने वाला है और यह उनके असली चेहरे को उजागर करता है।”

डॉ. अजय ने भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्हें किसी भी समाज या गरीब वर्ग से कोई सरोकार नहीं है, बल्कि उनकी एकमात्र प्राथमिकता सत्ता है। उन्होंने कहा कि भाजपा की इस पोस्ट ने पार्टी के दोहरे चरित्र को सामने ला दिया है। उन्होंने सवाल किया है कि यदि कोई व्यक्ति भाजपा को वोट नहीं देता, तो क्या वह राष्ट्र विरोधी हो जाएगा? यह कैसी संकीर्ण सोच है?

पिछड़ी जाति जनगणना की मांग

डॉ. अजय ने आगे कहा कि भाजपा पिछड़ी जाति की उन्नति नहीं चाहती, इसलिए वह कांग्रेस की ओर से की जा रही पिछड़ी जाति जनगणना की मांग को बार-बार नजरअंदाज करती है। उनके अनुसार, भाजपा का यह रवैया यह दर्शाता है कि पार्टी का मकसद सिर्फ सत्ता हासिल करना है, न कि समाज के कमजोर और पिछड़े वर्गों का भला करना।

डॉ. अजय कुमार ने कहा कि वह सरकार और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर ऐसी टिप्पणियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने मांग की कि ऐसे विचार और पोस्ट करने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

दूसरी ओर भाजपा जमशेदपुर महानगर के प्रवक्ता प्रेम झा ने इस फेसबुक ईद को फेक बताया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की लोकप्रियता और जन समर्थन को देखते हुए विपक्षी किसी साजिश की तहत ऐसा कर रहे हैं। जमशेदपुर महानगर भाजपा नई से गंभीरता से लिया है, जल्द ही ऐसे लोगों की पहचान कर, पार्टी की छवि धूमिल करने का मामला दर्ज कराया जाएगा।

Related Articles