पटना : राजधानी पटना में कांग्रेस पार्टी द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर निकाले गए मार्च के दौरान तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता जबरन सीएम आवास की ओर बढ़ने लगे, जिसे रोकने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच टकराव
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और जोर-जबरदस्ती कर बैरिकेडिंग तोड़ते हुए आगे बढ़ने लगे। इसके जवाब में पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की।
कृष्णा मुरारी, DSP, लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि पुलिस ने बताया कि जो भी प्रदर्शन कर रहे थे हमने हिरासत में लेने की कोशिश की है। कई लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना लेकर जा रहे हैं। पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सूचना दी गई थी लेकिन भीड़ उग्र थी इसलिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है । करीब 15-20 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है. कन्हैया कुमार को भी हिरासत में लिया गया है।
कांग्रेस की ओर से बिहार में बेरोजगारी, पलायन, पेपरलीक, परीक्षा में धांधली जैसे मुद्दों को लेकर पटना में पलायन रोको नौकरी दो यात्रा निकाली गयी। कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार के नेतृत्व में नेताओं ने आवाज बुलंद की और पटना में सीएम आवास तक मार्च निकाली।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मौजूद रहे. बिहार दौरे पर आए सचिन पायलट ने कहा कि बिहार से लाखों की संख्या में पलायन हो रहा है। सरकार को रोकना चाहिए, इसलिए हमने सड़कों पर मार्च किया है। उम्मीद है कि सरकार अपनी नींद खोलेगी। नौजवानों को रोजगार देगी।
इधर, पटना पुलिस की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जतायी है। कांग्रेस ने कहा कि ‘बिहार के सरकार के पास हर बात की एक ही जवाब है। लाठी डंडों और पानी की बौछार। एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री जी ने युवाओं पर पानी की बौछार की है।