Home » Election : कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

Election : कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: पितृपक्ष के समाप्त होने व नवरात्र शुरू होने के साथ ही कांग्रेस ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

पार्टी की ओर से जारी सूची पर नजर डालें तो एमपी में 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है और छत्तीसगढ़ में 30 सीटों पर जबकि तेलंगाना में पार्टी ने 55 सीटों पर अपने उम्मीद्वारों के नामों की घोषणा की है। हालांकि अभी राजस्थान के लिए उम्मीद्वारों की कोई सूची नहीं जारी हुई है। ऐसे मे कहा जा रहा है कि एक दो दिन में यहां के लिए भी पहली सूची कांग्रेस की ओर से जारी की जा सकती है।

कांग्रेस ने एमपी समेत तीन राज्यों के लिए जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

जानिए एमपी में कौन कहां से लड़ेगा चुनाव:
अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पहली सूची में कुल 144 उम्मीदवारों का नाम शामिल किया है। सूची पर नजर डालें तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। जबकि CM शिवराज सिंह के खिलाफ बुधनी से विक्रम मस्तल को उतारा गया है। वहीं लहार सीट से पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह को मैदान में उतारा है। जबकि ग्वालियर ग्रामीण से साहब सिंह गुर्जर और ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार को टिकट दिया गया है।

दतिया से अवधेश नायक, शिवपुरी से केपी सिंह, राघोगढ़ से जयवर्धन सिंह, भोपाल मध्य से पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता आरिफ मसूद को टिकट दिया है। इसके साथ ही सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, सिवनी से आनंद पंजवानी, बैतूल से निलय डागा, हरदा से राम किशोर दोंगे को उम्मीद्वार बनाया गया है। कहा जा रहा है कि एक से दो दिन में पार्टी यहां के लिए दूसरी सूची भी जारी कर देगी।

 

छत्तीसगढ़ से सीएम बघेल, पाटन सीट से बनाए गए उम्मीद्वार:
छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने पहली लिस्ट में कुल 30 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का नाम भी शामिल है। भूपेश बघेल पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि सिंहदेव को अंबिकापुर सीट से उम्मीद्वार बनाया गया है। वहीं कोरबा से पार्टी ने जय सिंह अग्रवाल, कवर्धा से मोहम्मद अकबर, खैरागढ़ से यशोदा वर्मा, कांकेर से शंकर ध्रुव, नारायणपुर सीट से चंदन कश्यप, दंतेवाड़ा से के छविंद्र महेंद्र कर्मा और बस्तर से लखेश्वर बघेल को उम्मीदवार बनाया गया है।

एमपी में भाजपा ने 136 व छत्तीसगढ़ में 85 सीटों पर पत्याशी घोषित किया है:
मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं, जिसमें से भाजपा 136 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। पार्टी ने 17 अगस्त को पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम थे। इसके बाद 25 सितंबर को दूसरी लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम थे। 26 सितंबर को तीसरी लिस्ट में अमरवाड़ा सीट से मोनिका सिंह बट्टी को टिकट दी गई। भाजपा ने 9 अक्टूबर को चौथी लिस्ट जारी की।

इसमें 57 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा उम्मीदवारों की दो लिस्ट आ चुकी हैं। पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों की घोषणा हुई थी। दूसरी लिस्ट में 64 प्रत्याशियों की घोषणा की गई। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं, भाजपा 85 पर उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है।

जानिए चुनाव का पूरा कार्यक्रम:
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को 5 राज्यों में मतदान के तारीख की घोषणा की थी। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर तो छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी। राजस्थान में 25 नवंबर, मिजोरम में 7 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होंगे। पांच राज्यों में 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

READ ALSO : चाचा-भतीजे में फिर ठनी! पशुपति पारस बोले- चिराग अगर मां को हाजीपुर से लड़ाएगा तो हम उसकी बहन को …

Related Articles