Home » Ramgarh contractor kidnapping : काम के लिए ठेकेदार को पूर्णिया से बुलाया रामगढ़, अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती

Ramgarh contractor kidnapping : काम के लिए ठेकेदार को पूर्णिया से बुलाया रामगढ़, अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद ठेकेदार धनंजय कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 5:00 बजे बस से रामगढ़ पहुंचा था। वहां अमित ने उसे स्कॉर्पियो में बैठाया और अपने घर ले आया।

by Anurag Ranjan
Ramgarh Contractor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : रामगढ़ शहर में शनिवार को अपराधियों ने एक ठेकेदार का अपहरण कर लिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह सुरक्षित बच गया। इस अनोखे अपहरण मामले में ठेकेदार को काम के बहाने पूर्णिया से रामगढ़ बुलाया गया और बाद में उसे अपहृत कर लिया गया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए रामगढ़ पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने ठेकेदार को पहले काम देने का झांसा दिया। अपहरणकर्ताओं ने ठेकेदार धनंजय कुमार सिंह को काम दिलवाने के बहाने पूर्णिया से रामगढ़ बुलाया। उसे विश्वास में लेते हुए अपराधियों ने पहले काम की बात की और फिर अचानक उसे रस्सी से बांधकर मुंह में टेप चिपका दिया। इसके बाद आरोपियों ने 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।

पहले ट्रांसफर करवाई गई 50 हजार रुपए की राशि

पुलिस ने बताया कि ठेकेदार से पहले 50 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करवाई गई और बाद में उसकी नकदी भी लूट ली गई। धनंजय से 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई। इसके बाद ठेकेदार की जान पर खतरा मंडरा गया, लेकिन पुलिस की तत्परता और सक्रियता से उसे अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सुरक्षित मुक्त करवा लिया गया।

रामगढ़ पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पटना के बख्तियारपुर के निवासी अमित कुमार और रामगढ़ जिले के सांडी निवासी स्कॉर्पियो ड्राइवर रवीश मुंडा शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्तौल और घटना में इस्तेमाल की गई स्कोर्पियो गाड़ी भी बरामद की है।

रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अमित कुमार ने धनंजय कुमार सिंह को ठेकेदारी के काम का झांसा दिया था और उसे अपने पार्टनर के रूप में काम करने के लिए राजी किया था। अमित ने यह भी बताया कि वह पटना का मूल निवासी है और कुछ महीने से रामगढ़ शहर में रह रहा था। वह यहां बाजारटांड़ स्थित एमएमटी ग्राउंड के पास एक किराए के मकान में रहता था।

कनपटी पर बंदूक सटा ट्रांसफर करवाए रुपये

अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद ठेकेदार धनंजय कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सुबह 5:00 बजे बस से रामगढ़ पहुंचा था। वहां अमित ने उसे स्कॉर्पियो में बैठाया और अपने घर ले आया। यहां उसने पहले काम की बात की और नफा-नुकसान का जायजा लिया। इसके बाद अमित ने उसकी कनपटी पर हथियार सटा दिया और उसके मोबाइल से पहले 50 हजार रुपए ट्रांसफर करवा लिए। बाद में उसकी नकदी लूट ली और 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह घटना शहर में अपराधियों की कुटिल योजना को उजागर करती है, जिसमें उन्होंने ठेकेदार को काम के नाम पर बुलाकर उसे बंदी बना लिया। पुलिस की तत्परता से एक और बड़ा अपराध टल गया और ठेकेदार की जान बच गई।

Read Also: Snatching Gang : रांची में छिनैती गिरोह के तीन बदमाश गिरफ्तार, कई मोबाइल फोन व हजारों की नकदी बरामद

Related Articles