Home » Jamshedpur Road Accident : अनियंत्रित पिकअप ने मचाया कहर, ऑटो सवार मजदूर की मौत, स्कूटी सवार घायल

Jamshedpur Road Accident : अनियंत्रित पिकअप ने मचाया कहर, ऑटो सवार मजदूर की मौत, स्कूटी सवार घायल

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : शनिवार देर शाम परसुडीह के चार खंबा चौक पर तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जान ले ली। एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने पहले सामने से आ रहे ऑटो को टक्कर मारी और फिर स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में ऑटो सवार पोटका निवासी गोपाल महाली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चालक करनडीह निवासी बाजल हांसदा समेत अन्य लोग घायल हो गए।

गोपाल महाली मजदूरी का काम करते थे और शनिवार को काम खत्म कर ऑटो से घर लौट रहे थे। पिकअप वैन ने ऑटो को साइड से टक्कर मारी, जिससे ऑटो के किनारे बैठे गोपाल वैन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं स्कूटी चालक बाजल हांसदा टाटा स्टील में ठेका कर्मी हैं। बाजल काम से घर लौट रहे थे। पिकअप वैन ने भागने के दौरान उनकी स्कूटी को भी टक्कर मार दी, जिससे बाजल घायल हो गए और स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पिकअप चालक को मौके पर ही पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।

Related Articles