सेंट्रस डेस्क : देश भर में युवाओं में हो रही अचानक मौतों और हार्ट अटैक के मामलों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और एम्स (AIIMS) की स्टडी सामने आई है। इस शोध में स्पष्ट किया गया है कि कोविड-19 वैक्सीन का अचानक हो रही मौतों से कोई संबंध नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इन दावों को खारिज करते हुए कहा है कि कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक के बीच कोई वैज्ञानिक लिंक नहीं पाया गया है।
COVID 19 : कोरोना वैक्सीन और अचानक मौतों के बीच नहीं मिला संबंध : स्टडी के मुख्य निष्कर्ष
यह विस्तृत स्टडी मई से अगस्त 2023 के बीच देश के 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में की गई थी। शोध में उन व्यक्तियों को शामिल किया गया, जो पूरी तरह स्वस्थ थे, लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 के बीच उनकी अचानक मौत हो गई।
स्टडी के अनुसार
कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं में हार्ट अटैक का खतरा नहीं बढ़ा।
इन मौतों और वैक्सीन के बीच कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संबंध नहीं पाया गया।
जीवनशैली से जुड़ी आदतें और पूर्व की स्वास्थ्य स्थितियां इन मौतों का संभावित कारण हैं।
ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी वैज्ञानिक पुष्टि
स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ICMR द्वारा की गई बहुविध स्टडीज में यह सिद्ध हो चुका है कि कोविड टीका लेने के बाद अचानक हार्ट अटैक की घटनाओं में वृद्धि नहीं हुई है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन के लाभ अनेकों शोधों से सिद्ध हो चुके हैं और आमजन को भ्रमित करने वाली सूचनाओं से बचना चाहिए।
COVID 19 : अचानक हो रही मौतों की जांच में सक्रिय हैं ICMR-NCDC
आईसीएमआर और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (NCDC) मिलकर इन मौतों के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, तनावपूर्ण जीवनशैली, असंतुलित खानपान, स्मोकिंग, और शारीरिक निष्क्रियता जैसी आदतें युवाओं में हृदय संबंधी समस्याओं का प्रमुख कारण बन रही हैं।
सिद्धारमैया के बयान के एक दिन बाद आई रिपोर्ट
गौरतलब है कि यह स्टडी ऐसे समय में सामने आई है जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बयान दिया था कि कोरोना वैक्सीन को जल्दबाजी में दी गई मंजूरी और उसका वितरण, युवाओं की अचानक हो रही मौतों के लिए जिम्मेदार हो सकता है। उसी के एक दिन बाद यह स्टडी सार्वजनिक की गई, जिसने वैक्सीन और मौतों के बीच के किसी भी संभावित संबंध को खारिज कर दिया।