Jamshedpur : झारखंड के जमशेदपुर स्थित बारीडीह बस्ती में इन दिनों गाय चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। पीड़ितों के अनुसार, बीते डेढ़ महीने में लगभग 50 गायें चोरी हो चुकी हैं। सभी घटनाएं दिन के एक से तीन बजे के बीच घटी हैं, जब मवेशी चरने के लिए बाहर निकाले जाते हैं।
बताया जा रहा है कि अधिकतर चोरी की घटनाएं बजरंग चौक और उसके आसपास के इलाकों से हुई हैं। पीड़ित परिवारों ने अनुमान लगाया है कि इस वारदात में बस्ती के ही कुछ युवक शामिल हो सकते हैं। उनका कहना है कि गायों को किसी नशीली चीज से बेहोश कर कार में लादा जाता है, ताकि किसी को संदेह न हो और आसानी से मवेशियों को ले जाया जा सके। इलाके के लोगों का कहना है कि चार-पांच युवकों ने गाय चोरी करने का गिरोह बना रखा है। यही लोग गए चोरी कर बेच रहे हैं।
पीड़ितों को इससे लगभग दस लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी का कहना है कि जांच तेज़ कर दी गई है और जल्द ही इस गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

