Home » Cricket World Cup: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की दूसरी जीत, इंग्लैंड के बाद अब नीदरलैंड्स को रौंदा

Cricket World Cup: वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की दूसरी जीत, इंग्लैंड के बाद अब नीदरलैंड्स को रौंदा

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup)  में न्यूजीलैंड का विजयरथ जारी है। टीम ने अपना दूसरा मुकाबला सोमवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ हैदराबाद में खेला, जिसमें 99 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले न्यूजीलैंड ने 5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप का ओपनिंग मुकाबला खेला था। उस ओपनिंग मुकाबले में पिछली बार की वर्ल्ड कप चैम्पियन इंग्लैंड को हराया था। लगातार दो मैच जीतने के साथ ही कीवी टीम काफी आत्मविश्वास से भरी दिख रही है।
इस मैच में भी अपने नियमित कप्तान केन विलियमन की गैरमौजूदगी में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों ने स्कोरबोर्ड पर सात विकेट पर 322 रन बनाए। जवाब में डच बल्लेबाज 46.3 ओवर में 223 रन पर ही सिमट गए।

न्यूजीलैंड ने हर क्षेत्र में किया शानदार प्रदर्शन 

न्यूजीलैंड की ओर से पहले विल यंग, रचिन रविंद्र और टॉम लैथम ने अर्धशतक लगाए तो धुआंधार बल्लेबाजी के बाद स्पिनर मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट झटके। नीदरलैंड्स की ओर से कॉलिन एकरमैन ही क्रीज पर वक्त बीता पाए,जिन्होंने 73 गेंद में 69 रन का योगदान दिया। अब न्यूजीलैंड का अगला मैच 13 अक्टूबर को बांग्लादेश से होगा तो नीदरलैंड्स 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका का सामना करेगी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए ओपनर विल यंग 80 गेंद में 70 रन और रविंद्र 51 गेंद में 51 रन के बीच दूसरे विकेट की 77 रन की साझेदारी से अच्छा मंच तैयार किया। कप्तान टॉम लाथम ने अंत में 46 गेंद में 53 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने हालांकि धीमी पिच पर अपनी गेंदबाजी से प्रभावित भी किया। डेवोन कॉनवे 32 के रूप में टीम को पहला झटका लगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले रविंद्र और यंग ने इसके बाद पारी को संभाला। यंग और रविंद्र हालांकि अर्धशतक पूरे करने के बाद क्रमश: पॉल वान मीकेरन 59 रन पर दो विकेट और वान डेर मर्व का शिकार बने। लाथम और डेरिल मिचेल 47 गेंद में 48 रन ने चौथे विकेट के लिए 53 रन जोड़कर रन गति में इजाफा किया। लाथम जब अर्धशतक पूरा करने के बाद दत्त की गेंद पर स्टंप होकर सातवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे तो टीम का स्कोर 49वें ओवर में 293 रन था। मिचेल सेंटनर ने 17 गेंद में नाबाद 36 रन की पारी खेली, जिससे न्यूजीलैंड अंतिम तीन ओवर में 50 रन जोड़ने में सफल रहा।

दूसरे मैच में भी चमके रचिन रविंद्र:

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में शतक जड़ने वाले रविंद्र और यंग ने इसके बाद पारी को संभाला। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज अच्छी लय में दिखे लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाज भी रन गति पर अंकुश लगाने में सफल रहे. यंग और रविंद्र हालांकि अर्धशतक पूरे करने के बाद पॉल वान मीकेरन 59 रन पर दो विकेट और वान डेर मर्व का शिकार बने। यंग ने वान मीकेरन की गेंद को पुल करने की कोशिश में बास डी लीडे को कैच थमाया जबकि रविंद्र विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स को कैच दे बैठे।

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है न्यूजीलैंड की टीम:

दूसरी जीत के बाद न्यूज़ीलैंड प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। विश्व कप में अब तक सिर्फ न्यूज़ीलैंड और नीदरलैंड्स ने ही 2-2 मैच खेले हैं, जिसमें कीवी टीम ने दोनों में जीत दर्ज की है। वहीं डच टीम को दोनों में ही शिक्सत झेलनी पड़ी है। न्यूज़ीलैंड ने दूसरा मुकाबला जीत 4 प्वाइंट्स और +1.958 का नेट रनरेट हासिल कर लिया है। वहीं हार के बाद नीदरलैंड्स खराब नेट रनरेट के साथ 8वें नंबर पर आ गई है।

READ ALSO : विश्व कप के बीच में ही पाकिस्तानी न्यूज एंकर को छोड़ना पड़ा भारत, जानिए क्या है मामला 

Related Articles