Home » बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया विमान में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया विमान में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

by Rakesh Pandey
Air India Express
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/Air India Express: बेंगलुरु से कोच्चि जा रहे एयर इंडिया के विमान में शनिवार की रात अचानक आग लग गई। विमान में आग लगने से अफरातफरी मच गई। विमान के चालक ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Air India Express: केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भरी थी उड़ान

एयर इंडिया के विमान IX-1132 ने शनिवार की मध्य रात्रि करीब 11.12 बजे केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) से उड़ान भरी। विमान में 179 यात्री सवार थे। इस विमान को केम्पेगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कोच्चि जाना था। विमान के उड़ने के कुछ मिनट बाद ही चालक दल के सदस्यों को जानकारी मिल गई कि विमान के इंजन में आग लग गई है। इसे बाद विमान को वापस KIA की ओर वापस मोड़ दिया गया।

Air India Express: सुरक्षित उतारे गए यात्री और चालक दल के सदस्य

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि विमान में आग लगने की घटना के बाद सभी 179 यात्री और चालक दल के सभी छह सदस्यों को बाहर निकाल लिया गया है। कोई भी घायल नहीं हुआ है। विमान से सुरक्षित उतरने के बाद यात्रियों और चालक दल के सदस्यों ने राहत की सांस ली।

Air India Express: दाहिने इंजन में लगी आग

एयर इंडिया एक्सप्रेस की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार उड़ान 1X 1132 मध्य रात्रि 11 बजकर 12 मिनट पर बेंगलुरू से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद जहाज पर चालक दल ने दाहिने इंजन में आग देखी। तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को सूचित किया गया। लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई।

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मांगी माफी

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि हम लोगों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं। यात्रियों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के लिए काम कर रहे हैं।

Air India Express: कारण पता लगाने के लिए की जाएगी जांच

इंजन में अचानक आग क्यों लग गई इसका पता अभी नहीं लग पाया है। विमान में तकनीकी गड़बड़ी थी या कुछ और इस बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है। एयर इंडिया ने बताया कि आग क्यों लगी इसकी जांच की जाएगी।

 

Read also:- पलंग व आलमारियों में थे नोट ही नोट, आयकर विभाग ने बरामद किए साठ करोड़

Related Articles