नई दिल्ली: Andhra Pradesh Blast : आंध्र प्रदेश में बड़ा हादसा हुअा है। राज्य के अचुतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) में बुधवार काे दवा कंपनी एसिएंटिया में हुए विस्फोट में अब तक चार लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना दोपहर लंच टाईम के दाैरान हुई।
घटना के बाद कंपनी के अंदर कई एंबुलेंस काे भेजा गया है। ताकि घायलाें काे अस्तपताल ले जाया जा सके। वहीं साइट के चारों ओर धुंआ छाने के कारण लोग अपनी नाक ढकते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनकापल्ली की पुलिस अधीक्षक दीपिका पाटिल ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की और कहा कि इमारत में अभी भी धुआं और आग की लपटें हैं, इसलिए बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि मृतकाें की संख्या में बढ़ाेत्तरी हाे सकती है।
Andhra Pradesh Blast : विस्फोट के कारणों का अभी नहीं चल सका पता:
पुलिस अधीक्षक दीपिका पाटिल ने बताया कि विस्फोट रिएक्टर साइट पर हुआ था, लेकिन रिएक्टर में नहीं। पाटिल ने कहा कि विस्फोट के स्रोत का अभी पता नहीं चल पाया है।
इस बीच, घायलों को अनकापल्ली एनटीआर अस्पताल और पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। इसकी जांच शुरू कर दी गयी है। ताकि यह पता चल सके कि विस्फाेट की सही वजह क्या रही।
Andhra Pradesh Blast : 10 से अधिक लाेगाें काे बचाया गया:
पुलिस और दमकलकर्मियों सहित आपातकालीन सेवाएं मौके पर हैं। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि अब तक 12 लोगों को बचाया गया है इसमें एेसे लाेग भी शामिल हैं जाे विस्फोट में घायल हुए हैं। रिएक्टर विस्फोट के बाद इमारत में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। बताया जा रहा है कि बचाव अभियान देर रात तक चल सकता है।