गुरुग्राम। Divya Pahuja Murder Case: एक होटल के कमरे में मॉडल Divya Pahuja को मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में आरोपी और हत्या के पीछे के कारणों ने इसे और भी रहस्यमय बना दिया है। हत्या के पीछे के रहस्य को खोजते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें होटल के मालिक और कर्मचारी भी शामिल हैं।
Divya Pahuja के लापता होने का राज
गुरुग्राम में मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या ने लोगों को चौंका दिया है। दरअसल, मॉडल Divya Pahuja के अचानक लापता हो जाना हर किसी को हैरानी में डाल दिया था। उसके लापता होने की सूचना पुलिस को उसके परिजनों से मिली। जब पुलिस ने गुमशुदगी की जांच की, तो पता चला कि दिव्या पाहुजा अब जिंदा नहीं है। बता दें की Divya Pahuja का शव गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट से मिला है। उसकी गोली कर हत्या कर दी गई है।
आरोपी और गुनाह की कहानी
Divya Pahuja का शव गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट से मिला है। इसी होटल के मालिक अभिजीत पर मॉडल Divya Pahuja की हत्या का आरोप है। यहां तक का आरोप लगा गया है कि उसने अपने साथी कर्मचारी के साथ मिलकर इस क्रूर हत्या की साजिश रची और अंजाम दिया। इसके अलावा होटल के मालिक ने 10 लाख रुपये दिए, ताकि Divya Pahuja के शव को ठिकाने लगाया जा सके। अभिजीत के दो कर्मचारी भी संदिग्ध हैं, जिन्हें सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है, जब वे दिव्या की लाश ले जा रहे थे।

Divya Pahuja
Divya Pahuja Murder Case: सीसीटीवी फुटेज का राज
हत्याकांड से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे आरोपी और आरोप दोनों ही साफ पता चल रहे हैं। इसमें दिखता है कैसे दिव्या, अभिजीत और एक और व्यक्ति होटल के रिसेप्शन में है। फुटेज में यह दिखता है कि तीनों कमरा नंबर 111 में चले जाते हैं। फुटेज में यह भी दिखता है कि 2 तारीख को अभिजीत और उसके साथी दिव्या की लाश को चादर में लपेटकर ले जाते हैं और Divya Pahuja के शव को कार की डिग्गी में डालते हैं। वहीं, कार में मौजूद दो शख्स लाश को ठिकाने लगाने के लिए रवाना हो जाते हैं।
ब्लैकमेल और हत्या
पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अभिजीत ने बताया कि उसने ही Divya Pahuja की गोली मारकर हत्या की है। उसका कहना है कि दिव्या अपने पास अश्लील फोटो होने के कारण उसे ब्लैकमेल कर रही थी। जब उसने उसे फोटो हटाने के लिए कहा, तो वह मान नहीं रही थी और इसलिए उसने उसे मार डाला।
गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड
दरअसल, दिव्य Pahuja एक चर्चित नाम है। वर्ष 2016 में चर्चा में रहने वाली Divya Pahuja, जिनका नाम हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर संदीप गाडोली के साथ जुड़ा था। संदीप गाडोली के एनकाउंटर मामले में मदद करने का आरोप उन पर था, और इसके अलावा वह संदीप की कथित गर्लफ्रेंड भी थीं, साथ ही एकमात्र गवाह भी। दिव्या के परिजनों के अनुसार गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और ब्रह्म किशोर ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची और अभिजीत को निशाना बनाया।
READ ALSO: मेटावर्स की दुनिया में नाबालिग लड़की का गैंगरेप, क्या होता है मेटावर्स?