Home » Girl Death After Marriage: प्रेम प्रसंग के बाद गांव के युवक से ही हुआ निकाह, 18 दिनों बाद मौत

Girl Death After Marriage: प्रेम प्रसंग के बाद गांव के युवक से ही हुआ निकाह, 18 दिनों बाद मौत

by Rakesh Pandey
Girl Death After Marriage
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

करमाटांड़ (जामताड़ा)/Girl Death After Marriage: करमाटांड़ थाना क्षेत्र की फिटकोरिया गांव में दोपहर को शादीशुदा महिला मुस्कान खातून की अचानक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही विवाहिता के ससुराल वाले और मायके वालों में तकरार शुरू हो गई। लड़की के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि घर वालों ने उनकी हत्या कर दी है। जिसकी सूचना थाने को दी गई है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे व एएसआई अवधेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भेजा। जबकि लड़के के परिजनों एवं लड़के गुल मोहम्मद ने बताया कि लोहे की पलंग में पंखे से शार्ट सर्किट के कारण करंट आ गया और इसकी चपेट में आकर मुस्कान की मौत हो गई है।

मामले को लेकर लड़की के परिजन उनके भाई अब्दुल हमीद थाने पहुंचकर हत्या की शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है कि गुल मोहम्मद और मुस्कान खातून का निकाह 18 दिनों पहले समाज की रजामंदी के बाद हुई थी।

दोनों के बीच प्रेम प्रसंग होने के कारण काफी हंगामा भी हुआ था। लेकिन बाद में समाज के लोगों ने दोनों पक्षों की रजामंदी से उनका निकाह करवा दिया था। दोनों एक ही गांव के रहने वाले है।

गुरुवार को करीब 3:00 बजे मुस्कान की मौत के बाद घर पर सूचना दी गई, जिसके बाद उसके घरवाले दौड़े हुए तो पहुंचे तो शव को देखकर हंगामा शुरू कर दिया।

Girl Death After Marriage: मई माह में निकाह के दिन ही घरवालों ने भगा दिया था अपने लड़के को

लड़की के पिता बहरुद्दीन मियां ने बताया कि लड़के और लड़की का जब प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया था तो मई माह में शादी करने की तिथि तय की गई थी। लेकिन निकाह के दिन ही लड़के को परिजनों ने भगा दिया था। लड़का निकाह के लिए तैयार था।

लेकिन उसके माता-पिता की रजामंदी नहीं थी। फिर गांव वालों के समझाने और फैसले के बाद विगत आठ जुलाई को पंच के लोगों के सामने उनकी मांगों को पूरा करते हुए निकाह करवाया गया।

निकाह से पूर्व लड़के के परिजन रिश्ते से इंकार कर रहे थे। उनमें हमेशा अनबन बनी रहती थी। परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर हत्या का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक थाने में आवेदन देने की प्रक्रिया चल रही थी। मौत के बाद माता-पिता एवं भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Read also:- Bank Fraud: इस खाते से उस खाते में ट्रांसफर कर छह करोड़ रुपये का हेरफेर, पूर्व शाखा प्रबंधक निलंबित

Related Articles