सेंट्रल डेस्क: Imran Khan : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की फिर से गिरफ्तारी कर ली गयी है। इस बार एनएबी (NAB) ने तोशाखाना भ्रष्टाचार के आरोप में इमरान खान व उनकी पत्नी को गिरप्तार किया है। बता दें फर्जी निकाह केस में कोर्ट ने 13 जुलाई सुबह रिहाई मिली थी। अदालत के आदेश के कुछ घंटे बाद ही नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) की टीम ने उन्हें तोशाखाना से जुड़े एक दूसरे मामले में फिर उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Imran Khan: बुशरा बीबी जांच में नहीं कर रही थी सहयोग
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी एनएबी ने अदियाला जेल से ही की। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान पर महंगी घड़ियों, आभूषणों और अन्य उपहार लेने और उसे बेचने का आरोप है। वहीं इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार किया। उन्हें जांच में सहयोग नहीं करने पर गिरफ्तार किया गया।
Imran Khan : दोषी ठहराये गये, फिर सजा माफ
तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में 31 जनवरी 2024 को इमरान खान और बुशरा बीबी को कोर्ट ने दोषी ठहराया। कोर्ट ने दोनों को 14-14 साल की सदा सुनाई थी। 1 अप्रैल को सजा को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने रद्द कर दिया था। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के संस्थापक इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीबी को इद्दत निकाह मामले में भी बरी किया गया था। उनकी रिहाई का आदेश भी दिया गया था। लेकिन फिर इस रिहाई को अतिरिक्त सत्र जज ने ट्रायल कोर्ट ने रद्द कर दिया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों द्वारा 2023 में दंगा भड़काने के आरोप में उनकी जमानत रद्द कर दी गयी।
Read Also-अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर फायरिंग, गोली कान से छूकर गुजरी