Home » जमशेदपुर रेलवे पुलिस ने बच्चा चाेर गिराेह के 6 सदस्याें काे पकड़ा इसमें पांच महिलाएं

जमशेदपुर रेलवे पुलिस ने बच्चा चाेर गिराेह के 6 सदस्याें काे पकड़ा इसमें पांच महिलाएं

by The Photon News Desk
Jamshedpur Police
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: टाटानगर स्टेशन के पास से 8 माह की बच्ची अपहरण मामले में जीआरपी ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। (Jamshedpur Police) जहां कुछ दिनों पहले जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से गायब हुई 8 माह की बच्ची को सरायकेला जिले से बरामद किया था। वहीं मंगलवार काे इस मामले में से जुड़े पांच महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरफ्तार लाेगाें में सविता हेंब्रम के साथ ही रानी कंडियन, मंजू साव, रंजीत साव, मीना देवी और अंजू साव शामिल हैं। ये सभी मिलकर बच्चा चाेरी गैंग चला रहे थे।

इस संबंध में बताते हुए रेल एसपी ऋषभ झा ने बताया कि ये सभी जमशेदपुर और आसपास के इलाकों के रहने वाले हैं और एक गिरोह की तरह ये काम कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि यह एक बहुत बड़ा गिरोह है जो की अंतर राज्य स्तर पर कार्य कर रहा था। गिरोह के सदस्य वैसे बच्चों को निशाना बनाते हैं जो फुटपाथ वगैरह में रहने को मजबूर है। ऐसे गिरोह को तोड़ने का काम पुलिस कर रही है और स्पीडी ट्रायल कर इन्हें सजा दिलाने का कार्य करेगी।

(Jamshedpur Police) बच्चा चाेरी के कई घटनाओं काे दिया अंजाम:

रेल एसपी ने बताया कि इस गिराेह ने बागबेड़ा और बर्मामाइंस इलाके में भी बच्चा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि पांच महिला और एक पुरुष की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है। इस मामले में दो से तीन लोगों की गिरफ्तारी और होनी बाकी है, जिन्होंने बच्ची को देर रात टाटानगर रेलवे स्टेशन से उठाया था। साथ ही गाड़ी की भी पहचान हो गई है।

बच्चे के बिक्री हाेने तक हर दिन गिराेह का अलग सख्स रखता था बच्चे काे:

पुलिस की ओर से बताया गया कि बच्चों के अपहरण के बाद जब तक बच्चे की बिक्री नहीं हो जाती, तब तक गिराेह के सदस्य दो-दो तीन-तीन दिन तक एक दूसरे के पास बच्चे को रखते थे। इस घटना में भी गिरफ्तार अपराधियों द्वारा हर दो दिन में बच्चों को अपने पास रखकर ठिकाना लगाने का प्रयास करता है। टाटा नगर रेलवे स्टेशन से बच्चे काे चुराने के बाद भी उसे बेचने की तैयारी थी। लेकिन तभी पुलिस इन तक पहुंच गई।

यह है मामला:

विगत 14 दिसंबर की मध्य रात्रि टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर फुटपाथ पर अपने मां पिता के साथ सो रही आठ माह की बच्ची का अपहरण कार सवार दो अपराधियों द्वारा कर लिया गया था। (Jamshedpur Police) इस मामले में कार्रवाई करते हुए जीआरपी आरपीएफ और जिला पुलिस ने सरायकेला जिला निवासी सविता हेंब्रम के पास से 19 दिसंबर को 8 माह की बच्ची बरामद की थी। इसके बाद से ही पुलिस इस पुरे गिराेह का पता लगा रही थी।

READ ALSO: झारखंड पुलिस कांस्टेबल में निकली 4919 पदों पर भर्ती, 14 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि

Related Articles