Home » जामताड़ा में बंद पड़े घर से पांच लाख के गहने ले उड़े चोर

जामताड़ा में बंद पड़े घर से पांच लाख के गहने ले उड़े चोर

by The Photon News Desk
Jamtara Chori
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा/Jamtara Chori :  जामताड़ा टाउन थाने से सटे शिवधाम मोहल्ले के एक बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया। चोर इस घर से तकरीबन पांच लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने साथ ले गए। इस संबंध में घर के मालिक प्रदीप कुमार ने जामताड़ा टाउन थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मौके का मुआयना करने के बाद मामले की पड़ताल कर रही है।

प्रदीप कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उनका मकान बंद पड़ा था। वह अपने घरवालों के साथ चंडीगढ़ में इलाज के लिए गए थे। गुरुवार को उनके पड़ोसियों ने जब उनकी कमरे की खिड़की खुली देखी तो फोन कर मामले की सूचना दी। आनन-फानन में वे लोग शुक्रवार की सुबह जामताड़ा शिवधाम स्थित अपने घर पहुंचे। कमरे की खिड़की खोलकर देखने पर पता चला कि अंदर रखा सारा सामान तितर-बितर हो चुका है। घटना के सूचना पहले जामताड़ा टाउन थाने को दी गई। बाद में घर के अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और आलमारी, वीआइपी समेत अन्य सामान चोरों ने बेतरतीब तरीके से तोड़ डाले थे। चोर यहां से तकरीबन आठ तोले सोने के गहने और चांदी के भी कुछ गहने साथ ले गए। यह परिवार पिछले कुछ महीनों से इलाज के सिलसिले में शहर से बाहर था।

Jamtara Chori  : थाने से सटे मोहल्ले में वारदात

अहम बात यह है कि शिवधाम मोहल्ला जामताड़ा टाउन थाने से बिल्कुल ही सटा हुआ मोहल्ला है। टाउन थाने से इस घर की दूरी तकरीबन 200 से 250 मीटर की दूरी पर स्थित है। साथ ही मोहल्ले के तकरीबन बीचोंबीच स्थित घर के आसपास हमेशा ही लोगों की आवाजाही भी बरकरार रहती है। ऐसे में चोरों ने इतने इत्मिनान से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को कानोंकान भनक तक नहीं लगी। पुलिस के लिए चुनौती यह भी है कि इससे पहले भी जामताड़ा में दो दर्जन से बड़ी चोरी की वारदात हो चुकी, लेकिन आजतक किसी भी मामले का उद्भेन तक नहीं हो सका। अबतक हुई चोरी के मामलों में जामताड़ा पुलिस बस मामला दर्ज कर अपनी ड्यूटी निभा रही है।

Jamtara Chori  : घर में रखे सामानों को चोरों ने बनाया दरवाजा तोड़ने का औजार

घर में दाखिल हुए चोरों ने घर के अंदर रखे पिलास से ही कमरों के दरवाजों के नट-बोल्ट आसानी खोल लिए। फिर बारी-बारी कर पूरे घर को इत्मिनान से खंगालते रहे। इतना ही नहीं पहले तो किसी तरह से चोर पीछे की दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए और गहने चोरी करने के बाद घर में ही रखी कुर्सी को दीवार के सहारे लगाकर उसपर दीवार पार कर भाग गए।

READ ALSO : मोतिहारी में एक ही परिवार के चार की गला काटकर हत्या

Related Articles